जारी होने वाला है यूपी बीएड रिजल्ट, इस Direct Link से कर सकेंगे चेक

नई दिल्ली
 
UP BEd JEE Result 2022 date time : यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज जारी होगा। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के नोटिफिकेशन के मुताबिक परिणाम 5 अगस्त 2022 को जारी होना है।  महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा 6 जुलाई को प्रदेश के 75 जिलों के 1541 केंद्रों पर उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस साल यूपी बीएड के लिए करीब 6,72,456 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। परीक्षा में रिकार्ड 92.26 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए थे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना परिणाम upbed2022.in पर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट के आधार पर राज्य के 19 विश्वविद्यालयों के कॉलेजों में अभ्यार्थियों को बीएड कोर्सेज में प्रवेश मिलेगा। नतीजे जारी होने के बाद काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। काउंसलिंग के लिए उ्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराकर शुल्क जमा कर विश्वविद्यालय/महाविद्यालय चुनना होगा। अगर इसके बाद भी सीटे बच जाती हैं तो उसके बाद बची हुई सीटों के लिए पूल काउंसलिंग कराई जाएगी। उसके बाद अभ्यर्थियों को कॉलेज अलॉटमेंट लेटर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी 'च्वाइस-फिलिंग' के लिए अपनी पसंद के बीएड कॉलेजों के कोड नोट भी कर सकते हैं जिससे बाद में उन्हें आसानी होगी।

जानें कितनी रह सकती है कटऑफ

कैटगरी        कुल  अंक         अपेक्षित बीएड कट ऑफ
जनरल           400                  341-351
ओबीसी          400                  331-340
एससी            400                  201-215
एसटी             400                  200-212

UP BEd JEE Result 2022: यूं चेक कर सकेंगे यूपी बीए़ड रिजल्ट
– सबसे पहले upbed2022.in पर जाएं।
– UP BEd JEE Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
– रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

Related Articles

Back to top button