Honda Shine 100 के आगे फीकी पड़ी CD 110 Dream, होंडा की लोकप्रिय बाइक बाजार से गायब
Honda Shine 100 : होंडा मोटरसाइकिल ने अपनी CD 110 ड्रीम को भारत में बंद कर दिया है। बिक्री में लगातार गिरावट और स्प्लेंडर जैसी बाइक्स से कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते कंपनी ने यह फैसला लिया। फरवरी 2025 में सिर्फ 1 यूनिट बिकी, और अप्रैल में शून्य बिक्री ने इसका भविष्य तय कर दिया।

Honda Shine 100 : उज्जवल प्रदेश डेस्क. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपनी चर्चित बाइक CD 110 ड्रीम को भारत में बंद कर दिया है। लगातार गिरती बिक्री और नए मॉडलों की कड़ी प्रतिस्पर्धा ने कंपनी को यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। जानिए क्यों थमा इस ड्रीम बाइक का सफर।
होंडा ने CD 110 ड्रीम को किया बंद
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी अफॉर्डेबल और भरोसेमंद कम्यूटर मोटरसाइकिल CD 110 ड्रीम को भारत में हमेशा के लिए बंद कर दिया है। यह बाइक भारतीय बाजार में पिछले 11 सालों से मौजूद थी और इसे पहली बार साल 2014 में लॉन्च किया गया था। उस समय इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 41,100 रुपए थी।
लेकिन अब इसका सफर यहीं थम गया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन पूरी तरह रोक दिया है और इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट से भी हटा दिया गया है। यानी अब इसे शोरूम में जाकर भी नहीं खरीदा जा सकता।
क्यों टूटा CD 110 ड्रीम का सपना?
CD 110 ड्रीम के बंद होने का सबसे बड़ा कारण इसकी गिरती बिक्री रही। SIAM (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2025 में इस बाइक की सिर्फ 1 यूनिट ही बिक पाई, जो बेहद चौंकाने वाला आंकड़ा है। मार्च 2025 में 33 यूनिट्स बिकने के बावजूद, अप्रैल 2025 में इसकी एक भी यूनिट नहीं बिकी। यह गिरावट बताती है कि ग्राहक अब इस मॉडल में कोई रुचि नहीं दिखा रहे थे।
स्प्लेंडर से मुकाबला बना नुकसान की वजह
CD 110 ड्रीम का सीधा मुकाबला हीरो स्प्लेंडर से था, जो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है। जहां स्प्लेंडर लगातार भरोसे और माइलेज के मामले में आगे रही, वहीं CD 110 ड्रीम इस रेस में पिछड़ती चली गई। स्प्लेंडर की ब्रांड वैल्यू और सर्विस नेटवर्क इतना मजबूत है कि ग्राहक उसे प्राथमिकता देते हैं।
होंडा की अपनी बाइक से टक्कर
एक और बड़ा कारण था होंडा की ही दूसरी बाइक – शाइन 100। इसे कंपनी ने साल 2023 में लॉन्च किया था और इसकी कीमत सिर्फ 66,900 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई थी। इसके मुकाबले CD 110 ड्रीम की कीमत 76,401 रुपए थी, जो करीब 9,500 रुपए ज्यादा थी।
दोनों बाइक्स का लुक और डिजाइन लगभग एक जैसा था। फर्क सिर्फ इतना था कि CD 110 ड्रीम में थोड़ा बड़ा इंजन मिलता था। ऐसे में ग्राहक ने कम कीमत वाली और नया मॉडल होने के कारण शाइन 100 को ज्यादा पसंद किया।
CD 110 ड्रीम न सस्ती, न प्रीमियम
CD 110 ड्रीम की खास पहचान एक बजट फ्रेंडली बाइक के रूप में थी, लेकिन समय के साथ यह पहचान धुंधली पड़ गई। होंडा की प्रीमियम 110cc बाइक Livo भी बाजार में उपलब्ध है, जो बेहतर फीचर्स और स्टाइलिंग देती है। CD 110 ड्रीम अब न तो सबसे सस्ती बाइक रही और न ही प्रीमियम। ऐसे में यह बीच में फंसी बाइक बन गई, जिसे ग्राहक समझ नहीं पाए।
CD 110 ड्रीम: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
होंडा ने इस बाइक को शुरू में सादा लेकिन भरोसेमंद विकल्प के तौर पर पेश किया था। इसमें दिया गया था
- 109.51cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन
- 8.79 हॉर्सपावर और 9.30Nm टॉर्क
- 4-स्पीड गियरबॉक्स
- कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS)
- साइलेंट स्टार्ट/स्टॉप तकनीक
- सिंपल और हल्का डिजाइन
CD 110 ड्रीम की एक खास बात यह भी थी कि इसका वजन हल्का था, जिससे इसे चलाना आसान होता था। यही बात ग्रामीण क्षेत्रों और बुजुर्ग राइडर्स को काफी पसंद आई थी।
11 साल पुराना मॉडल, लेकिन समय के साथ पीछे छूटा
CD 110 ड्रीम को पहली बार 2014 में लॉन्च किया गया था और इसने शुरुआती वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन जैसे-जैसे बाजार में नई तकनीक और स्टाइलिश डिजाइन वाली बाइक्स आईं, CD 110 ड्रीम पीछे छूटने लगी। होंडा ने इसे BS6 इंजन के साथ अपडेट तो किया, लेकिन इसमें कोई बड़ा डिज़ाइन चेंज या इनोवेशन नहीं हुआ, जिससे यह ग्राहकों के लिए कम आकर्षक बन गई।
वेबसाइट से हटना मतलब प्रोडक्शन का अंत
होंडा ने CD 110 ड्रीम को अपनी वेबसाइट से भी डिलिस्ट कर दिया है। यह साफ संकेत है कि कंपनी ने न केवल इसकी बिक्री रोक दी है, बल्कि इसके प्रोडक्शन को भी पूरी तरह से बंद कर दिया है। अब यह बाइक कंपनी की भविष्य की योजनाओं का हिस्सा नहीं है।
ग्राहक क्या करें?
अगर आप CD 110 ड्रीम खरीदने की योजना बना रहे थे, तो अब आपको दूसरे विकल्पों की तरफ देखना होगा। शाइन 100, लिवो 110 या हीरो स्प्लेंडर जैसे मॉडल्स इस सेगमेंट में मौजूद हैं जो माइलेज, भरोसे और कीमत के हिसाब से अच्छे विकल्प हैं।