CG Board Result 2024: 10वीं, 12वीं रिजल्‍ट का कल दोपहर 12.30 बजे होगा जारी, देखें डिटेल

CG Board Result 2024 Date: छत्‍तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सीजी बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक नौ मई को दोपहर 12.30 बजे छत्‍तीसगढ़ बोर्ड के कार्यालय में 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे।

CG Board Result 2024 Date: उज्जवल प्रदेश, रायपुर. छत्तीसगढ़ के 10वीं, 12वीं छात्रों का रिजल्‍ट कल दोपहर 12.30 बजे आएगा। छत्‍तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 9 मई को 10वीं, 12वीं के परिणाम घोषित किए जाएंगे। मंडल सचिव पुष्‍पा साहू ने बताया कि नौ मई को दोपहर 12.30 बजे छत्‍तीसगढ़ बोर्ड के कार्यालय में 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे। 10वीं, 12वीं के छात्र अपना परीक्षा परिणाम सीजीबीएसई की आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर देख सकते हैं।

इधर, परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव को दूर करने माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इस टोल फ्री नंबर में तरह-तरह के सवाल आ रहे हैं। सबसे ज्यादा सवाल परीक्षा परिणाम कब घोषित होगा, कृपया तारीख बताइए, क्योंकि मैडम, मैं अभी बहुत टेंशन हूं… बताया जाता है कि रोज 50 से अधिक काल में आधा सवाल परिणाम को लेकर है।

हेल्पलाइन में यह सवाल भी पूछ रहे छात्र

घर से भाग जाने का मन कर रहा है। अंग्रेजी का पेपर बिगड़ गया है, कोई सहायता मिल जाती तो अच्छा होता। फेल होने का डर लग रहा है, दोस्त लोग मजाक उड़ाएंगे। अतिरिक्त विषय गणित के साथ जीव विज्ञान ले सकते है या नहीं। ग्रेस कितना नंबर मिलेगा। पासिंग नंबर कितना होता है। बिजनेस मेन बनना चाहता हूं तो 11वीं में कौन विषय लेकर पढ़ाई करूं। रिजल्ट कब तक आएगा? मुझे पास करा दीजिएगा जैसे प्रश्न पूछे गए।

इन पर कर सकते है संपर्क

माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने टोल फ्री नंबर 18002334363 पर एक मई से 15 मई तक सुबह 10:30 बजे से शाम पांच बजे तक परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन टेलीमानस टोल फ्री नंबर 14416 पर 24 घंटे सातों दिन संपर्क कर परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।

ALSO READ

यहां मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, कैरियर काउंसलर डा. मोनिका साहू, मंडल के उपसचिव जेके अग्रवाल, नोडल अधिकारी डा. प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में सहायक प्राध्यापक प्रीति शुक्ला, मनीषी सिंह द्वारा परीक्षार्थियों, अभिभावकों में परीक्षा परिणाम से पहले उनके मन में आने वाले विभिन्न प्रकार के प्रश्नों, समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जा रहा है।

नौ को रिजल्ट संभव

माशिमं सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट नौ मई को जारी हो सकते हैं। हालांकि अभी तारीख फाइनल नहीं हुआ है। रिजल्ट जारी करने के लिए निर्वाचन आयोग से भी अनुमति मांगी गई थी। अनुमति भी मिल गई है। हालांकि प्रदेश में सात मई को कई लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। इसको देखते हुए अभी रिजल्ट जारी नहीं कर पाए।

Ajab Gajab: अयोध्या में बच्चे से पूछा- दिनभर में कितना कमाते हो? जवाब हुआ वायरल

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button