CG News: CM SAI से मिलीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष
CG News, CM SAI, National Women's Commission, Chairperson meets

CG News: उज्जवल प्रदेश, रायपुर. मुख्यमंत्री (CM) विष्णु देव साय (SAI) से आज उनके निवास कार्यालय में राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women’s Commission) की अध्यक्ष (Chairperson) विजया रहाटकर ने सौजन्य भेंट (meets) की। मुख्यमंत्री साय ने रहाटकर का आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें शॉल एवं प्रतीक चिन्ह नन्दी भेंटकर सम्मानित किया।
सौजन्य मुलाकात के दौरान महिला सशक्तिकरण, बालिकाओं की सुरक्षा एवं कल्याण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और विधायक विक्रम उसेंडी भी उपस्थित रहे।
राज्यपाल ने ग्रामीणों से किया संवाद
उधर, राज्यपाल रमेन डेका ने गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायत बिजली के साथ आश्रित गांव मड़वाडीह को गोद लेने की अनूठी पहल की है। इसी के तहत आज श्री डेका मड़वाडीह पहंुचे और ग्रामीणों से मिले। उन्होंने गोद ग्राम पंचायत बिजली के आश्रित गांव मड़वाडीह में जन-सभा को संबोधित किया। राज्यपाल डेका ने गांव के समग्र विकास के लिए आश्वासन दिया।
राज्यपाल ने मड़वाडीह में ”एक पेड़ मां“ के नाम अभियान 2.0 के तहत आम का पौधा रोपित किया और लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। वे रेडक्रॉस के यूथ वालिंटियर के साथ मिले, साथ ही नगर पंचायत राजिम में वृक्षारोपण किया, स्वच्छता दीदियों से मुलाकात की और स्वच्छता अभियान में योगदान के लिए उन्होंने आभार जताया।