CG News : ओडीएफ प्लस गांव फुलकर्रा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

CG News : उज्जवल प्रदेश, गरियाबंद. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत आज विकासखंड गरियाबंद के ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायत फुलकर्रा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत रीता यादव सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारियों और आमनागरिकों ने स्वच्छता श्रमदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। सभी ने हाथ में झाड़ू लेकर पंचायत भवन के आसपास क्षेत्रों में कचरे सहित गंदगी की साफ सफाई की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ यादव ने कहा कि आज 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी जी की जयंती है।

उन्होंने स्वच्छता को अपनाने के साथ स्वच्छ भारत की कल्पना की थीं। सभी नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना चाहिए और श्रमदान कर अपने परिसर को स्वच्छ बनाने में भागीदारी देना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव में प्लास्टिक का उपयोग न करे जिससे प्लास्टिक कचरा उत्पन्न नही होगा। साथ ही कचरा को इधर उधर न फैलाकर व्यवस्थित जगह में ही कचरा का प्रबंधन किया जाए। उन्होंने आमजनों से स्वच्छता को अपनाने के साथ साथ स्वस्थ रहने के लिए अपने आसपास को साफ सुथरा रखने अपील की। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने अपने आसपास क्षेत्र को स्वच्छ रखने स्वच्छता का संकल्प भी लिया।

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के दौरान पंचायत परिसर के पास पौधरोपण कर पर्यावरण में सकारात्मक योगदान देने का संदेश दिया गया। इस दौरान सफाई में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए 16 लोगों को सम्मानित किया गया। इनमें सरपंच, उप सरपंच, सचिव एवं स्वछाग्रही शामिल है। स्वच्छता कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत सहित जनप्रतिनिधियों ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए ई रिक्शा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह गाड़ी गांव के घर घर में जाकर कचरा संकलन करेगी तत्पश्चात उसका व्यवस्थित निपटान किया जाएगा।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button