CG News: दूल्हे ने दुल्हन को सगाई में अंगूठी के साथ पहनाया हेलमेट, जानें क्या हैं मामला

Latest CG News: देश में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। युवा अलग-अलग माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए अभियान भी चला रहे हैं।

Latest CG News: उज्जवल प्रदेश, राजनांदगांव. देश में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। युवा अलग-अलग माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए अभियान भी चला रहे हैं। कई युवा अपने अलग-अलग अंदाज़ में समाज सेवा करते नजर आ रहे हैं। कोई सड़कों पर रेडियम पाइंट लगाता है तो कोई जानवरों को सड़कों से हटाता है।

युवक-युवती ने रविवार की रात करियाटोला में सगाई समारोह में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाने के साथ हेलमेट भी पहनाया। सगाई समारोह में यह दृश्य देख कुछ देर के लिए घराती-बाराती भी चौंक गए, लेकिन युवक-युवती ने एक-दूसरे को हेलमेट पहनाकर लोगों को वाहन चलाने के दौरान हेलमेट अनिवार्य का संदेश दिया।

जानकारी के अनुसार रविवार रात डोंगरगढ़ ब्लाक के ग्राम जारवाही निवासी 26 वर्षीय बीरेंद्र साहू की सगाई डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम करियाटोला निवासी 24 वर्षीय ज्योति साहू के साथ हुई। सगाई रस्म के दौरान ही दोनों ने एक-दूसरे को हेलमेट पहनाकर जागरुकता का संदेश दिया। बता दें कि सड़क दुर्घटना में बीरेंद्र के पिता का निधन होने के बाद से परिवार के सदस्य लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक कर रहे हैं।

Also Read: ग्वालियर :मंदिर की 100 करोड़ की जमीन पर प्लाटिंग! प्रशासन ने चलवा दिया बुलडोजर

लोगों को दान कर रहा हेलमेट

बीरेंद्र साहू, नगर डोंगरगांव के समाजसेवक हेलमेट संगवारी धर्मेंद्र साहू के छोटे भाई हैं जो कि अपने पिता के सड़क दुर्घटना में निधन के बाद से हेलमेट लगाने को लेकर जागरूक करने के साथ साथ लोगों को हेलमेट दान भी करता है।

Also Read: Gold Silver Price Today 26 Nov 2024: सोने-चांदी के भाव में आई भारी गिरावट

पहचान है हेलमेट संगवारी के नाम से

वह अब तक एक हज़ार से भी अधिक हेलमेट लोगों को दान कर चुके हैं। सड़क सुरक्षा अभियान या जागरूकता कार्यक्रमों में भी लोगों को हेलमेट भेंट कर चुके हैं। वहीं लोगों को हेलमेट का महत्व बताकर लगातार जागरूक कर रहे हैं। साहू की इस पहल को डोंगरगांव नगर के लोगों ने हेलमेट संगवारी का नाम दिया है। साथ ही इनकी इस पहल की प्रशासन के साथ समाज भी सराहना कर रहे हैं।

सड़क दुर्घटना एक नजर

वर्ष प्रकरण मृत्यु घायल
2020 804 299 751
2021 861 346 929
2022 493 190 418
2023 419 187 314
2024 249 110 203

https://www.ujjwalpradesh.com/national/a-female-sweeper-beat-the-village-head-with-a-slipper-watch-the-viral-video/

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button