CG: सीएम विष्णुदेव साय का निर्देश – हर जरूरतमंद तक पहुंचें दवाइयां, स्वास्थ्य सुविधाओं का होगा विस्तार

CG: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रमुख अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अंतिम व्यक्ति तक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

CG: उज्जवल प्रदेश डेस्क, छत्तीसगढ़. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर नागरिक को घर के पास गुणवत्तापूर्ण इलाज और दवाइयों की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए।

आयुष चिकित्सा को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ (CG) में आयुष चिकित्सा प्रणाली के जरिए प्रभावी उपचार की व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं, जिन्हें और अधिक विस्तार देने की आवश्यकता है। सरकार की कोशिश है कि परंपरागत और वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों को मजबूत किया जाए, जिससे आम जनता को अधिक विकल्प मिल सकें और स्वास्थ्य प्रणाली में विविधता आए।

CG: गंभीर बीमारियों पर विशेष ध्यान

सीएम ने स्वास्थ्य विभाग (CG) के अधिकारियों को एनीमिया, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम (मैटरनल प्रोग्राम) और कुष्ठ रोग (लेप्रोसी) जैसी बीमारियों पर प्राथमिकता से काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इन बीमारियों का शीघ्र निदान और इलाज जरूरी है, ताकि प्रदेश के नागरिकों को बेहतर जीवन स्तर मिल सके।

छत्तीसगढ़ देश में NQAS रैंकिंग में टॉप 5 में

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बैठक में जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ (CG) राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) कार्यक्रम में देशभर में 5वें स्थान पर है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में राज्य में और अधिक अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों का विस्तार किया जाएगा। मंत्री ने मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य क्षेत्र की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं की जानकारी भी दी।

CG: टीबी और मलेरिया के उन्मूलन में मिली बड़ी सफलता

स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ (CG) ने टीबी (क्षय रोग) और मलेरिया जैसी बीमारियों के उन्मूलन की दिशा में सराहनीय काम किया है। टीबी के मामलों में उपचार सफलता दर 90% तक पहुंच चुकी है और 100% मामलों का नोटिफिकेशन किया गया है। इसके अलावा, मार्च 2025 तक 94% टीकाकरण लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है, जो राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की सफलता को दर्शाता है।

स्वास्थ्य समीक्षा बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

स्वास्थ्य विभाग (CG) की इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुबोध कुमार सिंह, स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत और मुकेश बंसल, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग शिखा राजपूत तिवारी, एनएचएम की एमडी डॉ. प्रियंका शुक्ला, और खाद्य एवं औषधि विभाग के नियंत्रक दीपक अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button