Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में लहरा रहा भारतीय तिरंगा, PCB ने विवाद के बाद गलती सुधारी
Champions Trophy 2025, Indian Flag In Pakistan, PCB Corrected Mistake

कराची. चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए पाकिस्तान (Pakistan) के कराची स्टेडियम में भारत का झंडा (Indian Flag) नहीं फहराने को लेकर बीते कई दिनों से विवाद छिड़ा हुआ था। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ, ये वीडियो कराची स्टेडियम का था जिसमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी टीमों का झंडा लहराया गया था।
लेकिन यहां भारत का झंडा गायब था। जिससे भारतीय फैंस काफी गुस्से में भी दिखे थे लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी गलती (Mistake) को सुधारने (Corrected) का काम किया है।
पाकिस्तान में लगा भारत का झंडा
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलने वाली है। दरअसल जो टीमें पाकिस्तान में खेलेंगे सिर्फ उनका झंडा ही कराची स्टेडियम में लहराया गया था। जिसको लेकर काफी विवाद भी छिड़ा था। वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें कराची स्टेडियम में अन्य देशों के झंडे के साथ भारत का झंडा भी दिख रहा है।
यानी विवाद को शांत करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कराची में भारत का झंडा लगाने का फैसला किया है। भारत का झंडा न लगाने के विवाद को लेकर पीसीबी के सूत्र की तरफ से आईएएनएस को बताया था कि “टीम इंडिया अपने चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई में खेलेगी। जिसके चलते पाकिस्तान के स्टेडियमों में उन टीमों के झंडे लगाए गए हैं जो वहां खेलेंगी।”