Chardham Yatra: यमुनोत्री पैदल मार्ग पर हुआ हादसा, 3 से 4 यात्रियों के दबने की आशंका, देखें वीडियो
Chardham Yatra: उत्तरकाशी में यमुनोत्री पैदल मार्ग पर नौ कैंची बैंड के पास एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। इस मार्ग पर अचानक पहाड़ी टूट गई जिस कारण इसके मलबे में कई यात्री दब गए।

Chardham Yatra: उज्जवल प्रदेश, उत्तरकाशी. उत्तरकाशी में यमुनोत्री पैदल मार्ग पर नौ कैंची बैंड के पास एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। इस मार्ग पर अचानक पहाड़ी टूट गई जिस कारण इसके मलबे में कई यात्री दब गए। बता दें कि सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। उत्तरकाशी जिला सूचना अधिकारी के मिली जानकारी के मुताबिक, मलबे की चपेट में 3 से 4 यात्री आए हैं।
उत्तरकाशी जिला सूचना अधिकारी के मुताबिक, बिना बारिश के यमुनोत्री पैदल मार्ग पर नौ कैंची बैंड के पास अचानक सोमवार दोपहर बाद 4.12 बजे पहाड़ी टूट गई। पहाड़ी के मलबे में 3 से 4 तीर्थयात्रियों के दबने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने नौ कैंची बैंड के पास पैदल आवाजाही पर रोक लगा दी। एसडीआरएफ और यमुनोत्री पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। मलबा हटाने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने यात्री इसकी चपेट में आए हैं।
यहां देखें Viral Video
आज दिनांक 23 जून 2025 को समय करीब 4 बजे सायं यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर भैरव मन्दिर के निकट नौ कैंची पर भू-स्खलन/स्लाईडिंग हुआ है, कुछ यात्रियों के स्लाइडिंग के चपेट में आने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। pic.twitter.com/Vyu2YBw3U9
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) June 23, 2025
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और एडीआरएफ की ओर से एक यात्री को मलबे से बाहर निकालकर घायल अवस्था में उपचार के लिए पीएचसी जानकीचट्टी भेजा गया, जिसका उपचार चल रहा है। डॉ। हरदेव सिंह पंवार ने बताया कि वह खतरे से बाहर है दो अन्य लोगों को लाया जा रहा है।
घटनास्थल पर पहुंचे जानकीचट्टी चौकी प्रभारी गंभीर सिंह तोमर ने कहा कि अभी यमुनोत्री की ओर फंसे हुए श्रद्धालुओं को निकाला जा रहा है। मलबा हटाने पर पता चलेगा कि कोई दबा तो नहीं है। फिलहाल रेस्क्यू किए गए एक यात्री का उपचार चल रहा है।
वहीं जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्या द्वारा स्मार्ट कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जा रही है। सभी संबंधित एजेंसियों को तत्काल प्रभावित क्षेत्र पर पहुंचाकर राहत बचाव कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।