छत्तीसगढ़-भिलाई में जीएसटी अफसर के बेटे ने युवती से बिटकॉइन ट्रेडिंग में 36 लाख ठगे, आरोपी नागपुर से गिरफ्तार

भिलाई.

बिटकॉइन ट्रेडिंग के नाम पर नागपुर के जीएसटी ऑफिसर के बेटे ने अपनी सीनियर से 36 लाख की ठगी की है. पहले छोटे इन्वेस्ट में प्रॉफिट दिया, फिर बड़ा अमाउंट लिया. पीड़िता की शिकायत पर दुर्ग पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया है.

बता दें कि आरोपी के पिता छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पदस्थ रह चुके हैं. पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है. दरअसल, स्मृति नगर जुनवानी निवासी वैष्णवी नायर ने 16 अगस्त 2024 को अपनी शिकायत में बताया कि वो साल 2016 में बीआईटी दुर्ग में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान नागपुर के न्यू वसुंधरा सोसाइटी बेल तरोरी रोड के रहने वाले उसके जूनियर तनमय विनोद कोहड़ (28) से दोस्ती हुई. वैष्णवी इंजीनियरिंग करने के बाद आईटी कंपनी पुणे में जॉब करने लगी. 2019 में अचानक एक दिन तनमय का फोन आया और कहा कि उसने इंजीनियरिंग पूरी कर ली है. डिग्री लेने आया है. उनके ऑफिस में कोई जॉब है क्या ? इस पर वैष्णवी ने कहा कि जॉब होगी तो उसे बताएगी. इस दौरान तनमय ने कहा कि, एक बिटकॉइन ऑनलाइन ट्रेडिंग का गेम है. उसमें अच्छा रिटर्न मिलता है। उसने वैष्णवी से फोन पर बात करते समय 7800 रुपए लेकर उसमें इन्वेस्ट करा दिया. कुछ दिन बाद उसने रिटर्न के रूप में वैष्णवी को 6500 रुपए का प्रॉफिट दिया. इससे वैष्णवी उसके बातों में आ गई. तनमय ने वैष्णवी से कहा कि, इसमें बड़ा इन्वेस्ट करोगी तो बड़ा फायदा होगा। पैसे रिटर्न की गारंटी मेरी. वैष्णवी ने उसके खाते में 10 अगस्त 2020 से लेकर 28 अप्रैल 2022 के बीच 3 ट्रांजेक्शन में 73051 रुपए, 510362 और 3031299 रुपए डाल दिए. जब वैष्णवी ने अपना रिटर्न मांगा तो तनमय उसे घुमाने लगा। तब उसने सुपेला थाने में केस किया. इसके बाद स्मृति नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम तनमय को पकड़ने के लिए नागपुर गई. उसके लोकेशन को ट्रैस कर न्यू वसुंधरा सोसाइटी बेल तरोरी रोड नागपुर पहुंची। उसे उसके घर से गिरफ्तार कर दुर्ग ले आई है.

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button