प्रभावी भाषण कला सेमिनार वृंदावन हॉल में आयोजित हुआ

रायपुर
जेसीआई रायपुर कैपिटल महिला विंग एवं जूनियर जेसीज ने प्रभावी भाषण कला सेमिनार का आयोजन वृंदावन हॉल रायपुर में किया। नेशनल ट्रेनर डॉ अनन्या मिश्रा ने महिलाओं को प्रभावी रूप से बोलने के गुर सिखाए। डर को कैसे दूर करें ,बॉडी लैंग्वेज का प्रयोग, विषय की तैयारी , आवाज का संतुलन के विषय में बताया। साथ ही प्रत्येक महिलाओं को टॉपिक देकर मंच पर बोलने का टास्क दिया एवं अन्य क्रियाकलाप करवाये। बच्चों को ट्रेनिंग जोन ट्रेनर संदीप थोरानी एवं आंचल पंजवानी ने दिया। उन्होंने बताया कि अच्छा बोलने के लिए सुनना जरूरी है। किसी भी भाषण के तीन मुख्य भाग होते हैं प्रारंभ मध्य एवं अंत, प्रभावी भाषण में अपनी बातों के जरिए लोगों में जुड़ाव जरूरी है अंत में अपनी बातों से कुछ महत्वपूर्ण संदेश जरूर दे।

मंच संचालन शीतल  लूनिया और नमिता कोटडिया ने किया। संस्था की अध्यक्ष स्मिता केडिया, सचिव टीना ढाबरे एवं जूनियर जेसी अध्यक्ष पलक केडिया ने उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया महिला वर्ग से संगीता राठौर, विधि परमार उत्कृष्ट प्रतिभागी रहे। बच्चों में उत्कृष्ट प्रतिभागी का पुरस्कार धैर्य जैन, शौर्य सिन्हा,तनिष्क पंजवानी, अक्ष्यदा यादव को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रणब बुरड थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीकांत पारेख,मुकेश केडिया, पलक केडिया,रोमिल जैन,आनंद जैन, निशा चोपड़ा,शशांक ढाबरे, अंकित चौधरी, अंकित लुनिया वंशिका केडिया मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button