ग्राम फुलमपाठ से 5 नग आईईडी के साथ बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

सुकमा

थाना चितलनार क्षेत्रांतर्गत ग्राम फुलमपाठ में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने के नियत से आईईडी लगाया गया था, जिसकी सटीक आसूचना के आधार पर आज सुबह 201 कोबरा बटालियन के द्वारा सौमित्र रॉय कमांडेन्ट के नेतृत्व में अभिजीत सिंह राठौर (उप कमा.), पवन कुमार बडगुजर (सहा.कमा.) एवं राकेश कुमार (सहा. कमा.) के मार्गदर्शन में ग्राम फुलमपाठ क्षेत्र से नक्सलियों द्वारा लगाये गये 5 नग आईईडी को 201 कोबरा बटालियन के जवानों द्वारा बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

201 कोबरा बटालियन के जवानों द्वारा 5 नग आईईडी बरामद करने के बाद इलाके की सर्चिंग के दौरान नक्सली सामग्री मोटरोला वॉकी-टॉकी सेट 2 नग, पलैश कैमेरा 1 नग, 12 वोल्ट बैटरी 1 नग , पीसीबी सरकिट बोर्ड 1 नग, इलेक्ट्रीक डेटोनेटर 3 नग इलेक्ट्रीक वायर 30 मीटर पटाखा (सुतली बम) 1 बैग, छाता 1 नग, कैची 1 नग, पानी बोतल 1 नग, पेन्सील बैटरी 35 नग, नक्सली बैनर 1 नग, नक्सली साहित्य 3 नग, एकल बेल 1 नग, प्राथमिक उपचार पट्टी 1 नग, खाना बनाने का बर्तन, कंबल 6 नग, दरी 5 नग एवं दैनिक उपयोगी की सामग्री बरामद की गई।

उक्त नक्सली सामग्री के बरामदगी से ऐसा प्रतीत होता है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। जिसे 201 कोबरा बटालियन के जवानों द्वारा नक्सलियों के नापाक मनसूबे पर पानी फेरते हुए बरामद 5 नग आईईडी को सुरक्षित तरीके से बीडीएस की टीम के द्वारा मौके पर ही नष्ट करदिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button