दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम महानिदेशक, रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सम्मानित

बिलासपुर/रायपुर
रेलवे बोर्ड द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आरपीएफ/आरपीएसएफ के लिए जंगली जानवरों की तस्करी की रोकथाम जागरूकता हेतु एक शॉर्ट वीडियो क्लिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में पर्यावरण एवं जंगल को हानि पहुँचाने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्य एवं तरीकों बाबत् जानकारी देनी थी। कई असामाजिक तत्व जंगल मे जाकर वृक्ष कटाई ,जंगली जानवरों का शिकार एवं उनकी स्मगलींग करते है उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु केन्द्र सरकार द्वारा वन विभाग ,सभी राज्य पुलिस एवं सभी केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों को इस विषय में जागरूकता हेतु निर्देशित किया गया है। शॉर्ट वीडियो क्लिप प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मण्डल के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, छिंदवाड़ा के प्रतिभागियों ने भाग लिया ।

सम्पुर्ण भारतीय रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल टीमो द्वारा बनाये गये शॉर्ट वीडियो क्लिप को इस प्रतियोगिता मे शामिल किये गये थे। सभी तरह की कसौटी पर परखने के बाद रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छिंदवाड़ा द्वारा निर्मित विडियो को इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जिसके आलोक में रेलवे बोर्ड द्वारा प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार दिया गया।

उक्त प्रतिभागियों ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को गौरवान्वित किया है। महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर ने उक्त पदक विजेताओं को बधाई देते हुए बताया कि रेलवे सुरक्षा बल वन्य जीवों को हानि पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करती रहेगी। साथ ही बल सदस्यों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु भी लगातार प्रोत्साहित किया जायेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या मे पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण मे अहम योगदान देता है। इस प्रतियोगिता मे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रेलवे सुरक्षा बल, छिंदवाड़ा के रंजीत कुमार सिंह, निरीक्षक, धर्मेन्द्र कुमार, सहा. उप निरीक्षक, आर कपिल बघेल, आरक्षक तथा ज्योति सेंगर, महिला आरक्षक शामिल थे।

Related Articles

Back to top button