बच्चे ने तोतली जुबान से मांगें 500 के खुल्ले, देखें वायरल वीडियो

Latest Viral Video: सोशल मीडिया पर रोज आए दिन मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक नया वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं। इसमें एक छोटा बच्चा एक दुकानदार से बातचीत कर रहा है।

Latest Viral Video: सोशल मीडिया पर रोज आए दिन मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक नया वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं। इसमें एक छोटा बच्चा एक दुकानदार से बातचीत कर रहा है। वैसे तो ये एकदम आम बातचीत है, लेकिन बच्चे की चंचलता, मासूमियत, उसके अलहदा अंदाज और तोतली बोली ने इस छोटे से वीडियो का खास बना दिया है।

वैसे तो तुतलाना एक स्पीच डिसऑर्डर माना जाता है, लेकिन बात अगर बच्चों की हो तो ये बिल्कुल सामान्य है। यही वजह है कि बच्चों की तोतली बोली सभी को बेहद प्यारी लगती है। बच्चे की तोतली जुबान में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में एक छोटा बच्चा एक दुकानदार से बातचीत कर रहा है। वैसे तो ये एकदम आम बातचीत है, लेकिन बच्चे की चंचलता, मासूमियत, उसके अलहदा अंदाज और तोतली बोली ने इस छोटे से वीडियो का खास बना दिया है।

छुट्टे पैसे मांगे बच्चे ने

वीडियो की शुरुआत में मस्ती में झूमता हुआ एक छोटा बच्चा अपनी मोहक मुस्कान के साथ दुकानदार को 500 का नोट देते हुए, उससे 100-100 के नोट मांगता है। इस दौरान उसकी तोतली बोली और अल्हड़ अंदाज देखते ही बनता है। बच्चा दुकानदार से कहता है कि, “पान चो का तडाडा (करारा) का नोट है… चो-चो के खुल्ले चय्ये।”

Also Read: प्रदेश में गोदामों से टोकन पर ही दी जाएगी खाद, 7.85 लाख किसानों का पंजीयन

दुकानदार, भी बच्चे से चुहलबाजी करने में मूड में है। वो 500 का नोट बच्चे के हाथ से लेने के बावजूद बोलता है कि, पैसे तो दो, तब तो खुल्ले दूंगा। बच्चा भी समझ जाता है कि दुकानदार उसके साथ मजाक कर रहा है। अपनी मासूम मुस्कुराहट के साथ वो कहता है कि, पैचे (पैसे) तो दे दिए, दल्ले (गल्ले) में डाल दिए।

Also Read: राजस्थान : ब्यावर-पिंडवाड़ा NH-62 पर हादसा, एक ही परिवार के 5 की मौत

चंद सेकंड के इस वीडियो में बच्चे का खिलंदड़पना कुछ ऐसा है कि लोगों को इस बच्चे पर बेहद प्यार आ रहा है। कोई इसे राजपाल यादव का छोटा वर्जन कह रहा है, तो कोई छोटा जॉनी लीवर कह रहा है। इस वीडियो के साथ जो कैप्शन दिया गया है वो भी इसपर पूरी तरह से सूट हो रहा है।

कैप्शन में लिखा है, दिल खुश हो गया इस वीडियो को देखकर। कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि, इस बच्चे की मासूमियत ने उनकी बचपन की यादें ताज़ा कर दीं। कुछ लोगों ने इसे “क्यूटनेस ओवरलोड” कहा है, जबकि कई नेटिजन्स ने इसे “सबसे प्यारी बातचीत” का टैग दिया है।

MP News: रीवा में दोस्तों से बात करते आया युवक को आया अटैक हुई मौत, देखें वीडियो

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button