बच्चे ने सांप को ही बना लिया खिलौना, Viral Video देख भड़के यूजर्स
Social Media पर आए दिन कुछ ऐसे Viral Video होते रहते हैं। जिसे देखकर हम दंग रह जाते है। जहां एक तरफ बड़े से बड़े लोगों का सांप (Snake) को देखकर पसीने छूट जाते हैं। तो वहीं दूसरी तरफ एक बच्चे ने उसे हाथ में लेकर ऐसे नचा दिया जैसे वो किसी खिलौने को नचा रहा हो वो भी बिना डरे।
Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो को क्यूट नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा अपने हाथ में एक लंबे सांप को पकड़ा हुआ है और वो उसे घसीटते हुए एक कमरे में किसी बाजीगर की तरह एंट्री मरता है।
View this post on Instagram
मगर बच्चे के हाथ में लंबा सा सांप देखकर लोग डर जाते हैं और वहां से उठकर भागने लगते हैं और फिर वहां मौजूद औरतें चिल्लाने लगती हैं और कोई आकर उस बच्चे के हाथ से सांप को छुड़ाने के बजाय बच्चे का हाथ पकड़कर बाहर ले जाता दिखता है। बता दें कि यूजर्स बच्चे की हिम्मत देखकर दंग रह गए।
तो वहीं यूजर्स वीडियो बनाने वाले कैमरामैन को भी खरी खोटी सुना रहे हैं। क्योंकि बच्चे को रिस्क में देखकर भी वो बच्चे को बचाने के बजाय वीडियो बना रहा है। एक यूजर ने इसपर लिखा कि कैमरामैन को सलाम। तो वहीं दूसर यूजर ने लिखा, ‘बधाई हो आपके यहां सपेरा पैदा हुआ है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बच्चा कैसे सांप को ले जा रहा है।’