चीन की BYD’s Silion 7 EV की भारत में एंट्री, 7 मार्च से शुरू होगी डिलीवरी

BYD's Silion 7 EV : इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली चाइनीज कंपनी बीवायडी ने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कूपे एसयूवी सीलायन 7 ईवी (BYD's Silion 7 EV) को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस कर दिया है।

BYD’s Silion 7 EV : उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली चाइनीज कंपनी बीवायडी ने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कूपे एसयूवी सीलायन 7 ईवी (BYD’s Silion 7 EV) को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस कर दिया है। कंपनी का दावा है कि सीलायन 7 फुल चार्ज में 567 किमी तक की रेंज देगी। यह दो वैरिएंट- प्रीमियम और परफॉर्मेंस में आएगी।

BYD’s Silion 7 EV कंपनी का चौथा मॉडल

BYD Silion 7 EV चीन की BYD's Silion 7 EV की भारत में एंट्री, 7 मार्च से शुरू होगी डिलीवरी

भारत में सील, एट्टो 3 और ईमैक्स 7 के बाद सीलायन 7 कंपनी का चौथा मॉडल है। बीवाईडी सीलायन 7 की कीमत 45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। बीवायडी मार्च से पहले इसकी कीमत की घोषणा करेगी। इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5 और किआ ईवी 6 जैसी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार से रहेगा।

17 फरवरी तक बुकिंग करने पर 70 हजार रुपए का डिस्काउंट

कंपनी ने कार की बुकिंग शुरू कर दी है। खास बात ये है कि 7 थीम के चलते इसका बुकिंग अमाउंट 70,000 रुपए है और कंपनी 17 फरवरी तक इस रवश् को बुक करने पर 70,000 रुपए का डिस्काउंट भी दे रही है। इसके अलावा कंपनी 7 साल/1।50 लाख किलोमीटर की वारंटी और फ्री इंस्टॉलेशन के साथ 7 केडब्ल्यू एसी चार्जर भी फ्री देगी।

BYD’s Silion 7 EV फुल चार्ज में 567 KM की रेंज देगी

सीलायन 7 प्रीमियम और परफॉरमेंस वैरिएंट में उपलब्ध है। दोनों वैरिएंट में 82.5 केडब्ल्यूएच एलएफपी बैटरी पैक दिया गया है। प्रीमियम वैरिएंट रियर-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में आता है, जो 313 एमपी की पावर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका परफॉरमेंस वैरिएंट ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आता है, जो 530 एचपी की पावर और 690 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

0-100 KM/घंटे की स्पीड मात्र 4.5 सेकेंड में

बीवायडी का दावा है कि सीलायन 7 का प्रीमियम वैरिएंट 6.7 सेंकेड और परफॉरमेंस वर्जन 4.5 सेंकेड में 0-100 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ सकता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इसका प्रीमियम वैरिएंट 567 किमी और परफॉरमेंस वर्जन 542 किमी की रेंज देगा।

10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ADAS सेफ्टी फीचर

BYD Silion 7 EV 2 चीन की BYD's Silion 7 EV की भारत में एंट्री, 7 मार्च से शुरू होगी डिलीवरी

सिलियन 7 के केबिन की बात करें तो इसमें डैशबोर्ड पर हीटेड ग्रिप्स और ऑडियो फंक्शन के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसमें सेंटर कंसोल पर ड्राइव सिलेक्टर नॉब, ड्राइव और टेरेन मोड के लिए बटन और दो कपहोल्डर मिलते हैं।

पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर

इस एसयूवी कार में रोटेटेबल 15।6-इंच की रोटेटिंग टचस्क्रीन, 10।25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले और सनशेड के साथ पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें हीटिंग और वेंटिलेशन फंक्शन वाली फ्रंट सीटें दी गई है, जो मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल भी हैं। इसके अलावा सीलायन 7 में 50डब्ल्यू वायरलेस फोन चार्जर, कनेक्टेड कार टेक और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

सेफ्टी के लिए 11 एयरबैग्स

BYD Silion 7 EV 1 चीन की BYD's Silion 7 EV की भारत में एंट्री, 7 मार्च से शुरू होगी डिलीवरी

सेफ्टी के लिए इसमें 11 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडीएएस सिस्टम भी दिया गया है, जिसमें रियर कोलिजन वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं।

19-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलेंगे क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल

बीवाईडी सीलायन 7 ईवी में सील ईवी जैसे ही हेडलाइट यूनिट दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, फ्रंट बंपर पर अग्रेसिव कट और क्रीज लाइन, और नीचे ब्लैक कलर की फिनिश दी गई है। साइड में 19-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलेंगे, वहीं बड़े 20-इंच व्हील ऑप्शनल हैं। इसमें फ्लश-टाइप डोर हैंडल और व्हील आर्क के ऊपर ब्लैक रग्ड क्लेडिंग दी गई है जो कार की पूरी लंबाई तक फैली हुई है।

520 लीटर का बूट स्पेस

BYD Silion 7 EV चीन की BYD's Silion 7 EV की भारत में एंट्री, 7 मार्च से शुरू होगी डिलीवरी

रियर में पिक्सल डिजाइन एलिमेंट्स के साथ कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट और ब्लैक फिनीश के साथ रियर बंपर दिया गया है। बंपर पर फॉग लैंप्स भी हैं। स्टोरेज के लिए इसमें 58 लीटर का फ्रंक और 520 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

चार कलर ऑप्शन

पीछे की सीटों को फोल्ड कर बूट स्पेस को 1,789 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। भारत में सीलायन 7 चार मोनोटोन कलर एटलांटिस ग्रे, शार्क ग्रे, कॉसमॉस ब्लैक और ऑरोरा व्हाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगी। इस रवश् में कोई ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन नहीं दिया गया है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button