Chindwada News : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पांढुर्ना विकास के रुटमेप से कराया रूबरू
Chindwada News : पांढुर्ना. रविवार को शहर के विकास कार्य का रुटमेप तैयार कर नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष संदीप घाटोड़े और 17 पार्षद के दल ने शिकारपुर पहुचकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ से सौजन्य भेट की।
![Chindwada News : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पांढुर्ना विकास के रुटमेप से कराया रूबरू 1 IMG 20221113 WA0083 Chindwada News : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पांढुर्ना विकास के रुटमेप से कराया रूबरू](https://www.ujjwalpradesh.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221113-WA0083.jpg)
Chindwada News : पांढुर्ना. रविवार को शहर के विकास कार्य का रुटमेप तैयार कर नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष संदीप घाटोड़े और 17 पार्षद के दल के अलावा नपा चुनाव में काँग्रेस को विजय दिलाने में किंगमेकर रहे उज्ज्वल सिंह चौहान के नेतृत्व में छिंदवाड़ा शिकारपुर पहुचकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ से सौजन्य भेट की।
इस अवसर पर पांढुर्ना को विकास को गति प्रदान करने नये निर्माणकार्य को जोड़ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को शहर के कुछ महत्वपूर्ण कार्यो की पोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर निर्माण कार्यो के सबंध में जानकारी दी।इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष संदीप घाटोड़े ,काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष योगेश खोड़े, के अलावा नवनिर्वाचित पार्षद अन्य काँग्रेस नेता उपस्थित थे।