CM Kisan Kalyan Yojana की राशि जारी, 28 फरवरी 2025 को आएगी पीएम निधि की राशि
CM Kisan Kalyan Yojana : मप्र की मोहन सरकार सीएम यादव ने सीएम किसान निधि की राशि जारी कर दी है। वहीं 24 फरवरी को प्रधानमंत्री पीएम किसान निधि की राशि जारी करेंगे।

CM Kisan Kalyan Yojana : उज्जवल प्रदेश डेस्क. मप्र की मोहन सरकार सीएम यादव ने सीएम किसान निधि की 11वीं किस्त जारी कर दी है। वहीं 24 फरवरी को प्रधानमंत्री पीएम किसान निधि की राशि जारी करेंगे। बता दें कि सोमवार को देवास जिले के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे सीएम यादव ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत राज्य के सभी लाभार्थी किसानों को 1626 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के लिए ट्रांसफर की।
2-2 हजार रुपए की मिलती है राशि
पात्र हितग्राहियों को इस योजना का लाभ एमपी के 81 लाख से अधिक किसानों को मिल रहा है। योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल 6 रुपये तीन बराबर किस्तों में दी जाती है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसानों के खाते में मध्य सरकार खातों में राशि भेजती है। बता दें कि अब तक मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के देवास जिले से किसान कल्याण योजना के तहत आने वाले राज्य के 81 लाख से अधिक किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर की।
इस तरह जांचें पोर्टल में राशि
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की किस्त आपके खाते में आई या नहीं? इसका पता लगाने के लिए आपको मध्य प्रदेश सरकार के स्मार्ट एप्लीकेशन फॉर रेवेन्यू एडमिनिस्ट्रेशन पोर्टल saara।mp।gov।in पर जाना होगा। बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के देवास जिले से किसान कल्याण योजना के तहत आने वाले राज्य के 81 लाख से अधिक किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर की है।
यहा डालें राज्य और जिला
मप्र के के किसानों को लाभ मिला या नहीं किसान अपना यहां स्टेट चेक कर सकते हैं। किसान अपने जिला, तहसील, हल्का और विलेज के चेक बॉक्स पर क्लिक करके आप अपने गांव के सभी लाभार्थी किसानों की लिस्ट चेक कर सकते हैं।
इसी महीने आएगी पीएम किसान निधि की राशि
एमपी के किसानों के खाते में इस महीने केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त भी आने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने 24 फरवरी को पीएम मोदी मध्य प्रदेश समेत देशभर के करोड़ों पंजीकृत किसानों को पीएम किसान योजना की आगामी किस्त जारी करेंगे। इस तरह से मध्य प्रदेश के किसानों को फरवरी महीने में डबल तोहफा मिल जाएगा।