CM Yuva Udyami Yojana बनी चर्चा का विषय : 30 दिन में आये 48,000 आवेदन

CM Yuva Udyami Yojana: यूपी में इन दिनों में उद्यमी योजना युवाओं के लिये वरदान साबित हो रही है तो वहीं इस योजना का लाभ लेने के लिये बेरोजगार युवा 30 दिन में 48000 आवेदन जमा कर दिये।

CM Yuva Udyami Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. यूपी में इन दिनों में उद्यमी योजना युवाओं के लिये वरदान साबित हो रही है तो वहीं इस योजना का लाभ लेने के लिये बेरोजगार युवा 30 दिन में 48000 आवेदन जमा कर दिये। वहीं सरकार की मंशा है कि इस योजना का लाभ यूपी में ज्यादा से ज्यादा लोग लें, जिससे वे अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकें।

उद्यमी योजना की सबसे बड़ी खासियत ये है कि सरकार बिना ब्याज का लोन दे रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी युवा योजना राज्य के युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है। इस योजना के तहत युवाओं को 5 लाख रुपये तक का लोन देने के लिए योगी सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 में 1.5 लाख युवाओं को लोन देने का लक्ष्य बनाया था। मगर पहले ही महीने में सरकार के पास 48 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं।

प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाना है

सरकार की मंशा है कि प्रदेश के युवाओं को और ज्यादा सशक्त बनाना है। बता दें कि इन दिनों सीएम योगी की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है और वह इससे जुड़कर अपने सपनों को साकार कर रहे हैं। इसी के बीच मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।

113 करोड़ रुपए की मार्जिन मनी स्वीकृत

यूपी में उद्यमी योजना के तहत सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत मौजूदा वित्तीय वर्ष 2025-26 में लक्ष्य 1 लाख 50 हजार है। मगर शुरुआती 30 दिनों में ही 48,086 युवा लोन के लिए आवेदन कर चुके हैं। इनमें से 40,635 आवेदनों को बैंक को फॉरवर्ड कर दिया गया है।

9867 आवेदनों को बैंक ने लोन देने की मंजूरी भी दे दी है और 5838 युवाओं को स्वरोजगार के लिए लोन मिल भी चुका है। पिछले साल सरकार ने एक लाख युवाओं को लोन देने का लक्ष्य रखा था, जिसके लिए 1,78,662 आवेदन मिले थे।

जौनपुर जिले में सबसे ज्यादा लोन लिया

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत ऋण लेने में यूपी का जौनपुर जिला पहले नंबर पर है तो वहीं आगरा दूसरे और हापुड़ तीसरे स्थान पर है। जौनपुर जिले ने सबसे अधिक आवेदकों को लोन देकर पहला स्थान हासिल किया है।

जिले को अभियान के तहत 2,200 युवाओं को लोन उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया गया है। एक महीने में ही 1,397 आवेदन मिले, जिनमें से 1176 आवेदनों को बैंक को भेज दिया गया है। इनमें से 447 आवेदनों को बैंक ने अपनी स्वीकृति दे दी है, जबकि 257 आवेदकों को लोन वितरित किया जा चुका है।

ऋण लेने में आगरा भी पीछे नहीं

इस योजना की सबसे बड़ी बात ये है कि 5 लाख रुपए तक मिलने वाला ऋण बिना ब्याज का है। इसी तरह आगरा ने पूरे प्रदेश में योजना का लाभ देने में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। आगरा को 2700 का लक्ष्य मिला, पहले 30 दिन में ही 986 आवेदन आ चुके हैं।

इनमें से 921 बैंक को भेजे गए, जिनमें से 338 का लोन पास हुआ और 197 को पैसा भी मिल गया है। तीसरे स्थान पर रहने वाले हापुड़ को वर्तमान 1,700 का लक्ष्य दिया गया। पहले महीने में ही मिले 516 आवेदन में से 314 को बैंक भेजा गया, जिसमें से 192 को मंजूरी मिली और 167 को लोन मिल गया।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »
Back to top button