CM Yuva Udyami Yojana: उप्र सरकार युवाओं को देगी 10 लाख रुपए तक का लोन
CM Yuva Udyami Yojana: उत्तर प्रदेश ने सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए कई लाभकारी योजनायें चला रही है। बेरोजगारों के लिए सरकार ने फरवरी 2025 से 10 लाख रुपए तक लोन देगी साथ में सब्सिडी भी देगी।

CM Yuva Udyami Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. उत्तर प्रदेश ने सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए कई लाभकारी योजनायें चला रही है। बेरोजगारों के लिए सरकार ने फरवरी 2025 से कार्यशील पूंजी के तहत 10 लाख रुपए तक लोन देगी साथ में सब्सिडी भी देगी। सरकार की ओर से किसानों सहित महिलाओं व युवाओं के लिए कई तरह की लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। खास बात यह है कि इस लोन पर लगने वाले ब्याज पर प्रदेश सरकार की ओर से लाभार्थी को सब्सिडी (Subsidy) दी जाएगी जिससे बहुत ही कम ब्याज पर यह लोन आपको मिल सकेगा।
बेरोजगार युवा अपना स्वयं का व्यापार स्थापित कर सकेंगे
सरकार की इस योजना को खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड, यूपी, लघु उद्योग निगम और दूसरी सरकारी व गैर-सरकारी संगठनों द्वारा प्रदेश्भर में लागू किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवा अपना स्वयं का व्यापार, उद्योग शुरू करने के लिए कार्यशील पूंजी के तहत 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। इस लोन पर राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे में इस योजना के तहत युवाओं को अपना रोजगार खोलने के लिए सस्ता लोन उपलब्ध हो सकेगा। इससे बेरोजगार युवा आर्थिक रूप से सशक्त बन सकेंगे।
व्यक्तियों या समूह को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है
योजना के अंतर्गत मुख्य कार्यपालक अधिकारी एनपी मौर्य के अनुसार इस योजना के तहत पात्र युवाओं को लोन व सब्सिडी का लाभ देने के साथ ही लाभ लेने को कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस सरकारी योजना के तहत युवाओं को कृषि आधारित उद्योग, हस्तशिल्प, हथकरघा, खादी सहित दूसरे ग्रामीण उद्योग की स्थापना के लिए व्यक्तियों या समूह को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
ये उठा सकते हैं कार्यशील पूंजी योजना का लाभ
सरकार के मापदंड के अनुसार जो लोग मुख्यमंत्री युवा ग्रामोद्योग योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, उनकी उम्र 18 साल से कम और 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। योजना के तहत 50 फीसदी उधारकर्ता, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग से होने चाहिए। इसके साथ ही चिह्नित लाभार्थियों के लिए स्थानीय स्तर पर कच्चे माल की उपलब्धता के आधार पर ग्रामोद्योग इकाइयों की पहचान की जानी चाहिए ।
बेरोजगारों को योजना के लिए ब्याज सब्सिडी मिलेगी
सरकारी योजना के अंतर्गत एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक महिला और आरक्षित श्रेणी के व्यक्तियों के लिए ब्याज का भुगतान सरकार की ओर से किया जाएगा। मतलब उन्हें शत–प्रतिशत ब्याज सब्सिडी (Subsidy) दी जाएगी। वहीं सामान्य वर्ग के लाभार्थी को मात्र 4 फीसदी ब्याज स्वयं को वहन करना होगा और शेष ब्याज की राशि विभाग की ओर से वहन किया जाएगा।
युवा अपना व्यवसाय चुनें और लें योजना का लाभ
यूपी के युवा अपना मनपसंद रोजगार चुनें और ऋण प्राप्त करें। इस योजना लिए आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते हैं। अभी इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बेरोजगार लोगों को अपना धंधा शुरू करने के लिए लोन और सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्ग आवेदन के लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं।
योजना का लाभ लेने के लिए करें आवेदन
यूपी के बेरोजगार इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना करें। आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mmgrykhadi.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा। यदि आप नए है तो आपको पहले यहां अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको पासवर्ड और आईडी प्राप्त होगा। इसके बाद आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर इसमें लॉगिन कर सकेंगे। जो लोग पहले से इस वेबसाइट पर पंजीकृत है वे सीधे लॉगिन कर सकते हैं।