CM Yuva Udyami Yojana: 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार देगी यूपी सरकार

CM Yuva Udyami Yojana: यूपी की भाजपा सरकार अपने राज्य उत्तर प्रदेश से बेरोजगारी दूर करने के लिये 10 साल में 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। युवाओं का बेहतर रुझान मिला तो इसकी संख्या बढ़ भी सकती है।

CM Yuva Udyami Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. यूपी की भाजपा सरकार अपने राज्य उत्तर प्रदेश से बेरोजगारी दूर करने के लिये 10 साल में 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। युवाओं का बेहतर रुझान मिला तो इसकी संख्या बढ़ भी सकती है। मालूम हो कि यूपी में बड़ी संख्‍या में लोग खुद का व्यापार शुरू करने के लिये सीएम युवा उद्यमी योजना का फायदा ले रहेरहे हैं तो वहीं इस योजना के अंतर्गत आप भी 5 लाख रुपये तक का प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं। बता दें कि अब यूपी की योगी सरकार बिना ब्याज का ऋण दे रही है।

नया सवाल, क्या ITR भरना जरूरी है

वहीं अब नया सवाल खड़ा हो रहा है क्या ऐसे में आपको सीएम युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत 5 लाख का ब्याज फ्री ऋण मिल पाएगा? बता दें कि यूपी में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना को लेकर बड़ी संख्या में आवेदन आ रहे हैं। यूपी सरकार ने इस योजना के लिए जितना लक्ष्य तय किया है कहीं उससे कई गुना ज्यादा आवेदन राज्यभर से आ रहे हैं। यूपी सरकार ने इस योजना के अंतर्गत 1।5 लाख युवाओं को व्यापार शुरू करने के लिए लोन ऋण देने का लक्ष्य बनाया है।

आईटीआर नहीं भरा तो कोई टेंशन नहीं

यूपी की योगी सरकार ने स्वरोजगार को लक्ष्य तय किया है कि आने वाले 10 साल में 10 लाख युवाओं को स्वरोजगार का अवसर मिलेगा। सरकार ने कहा है कि अगर आप 8वीं पास भी हैं, तो भी आप अपना स्वयं का काम शुरू करने के लिए ऋण ले सकते हैं। इस तरह सरकार ने ITR या GST जैसी कोई शर्त नहीं रखी है। अगर निया की तरह आपने भी आईटीआर नहीं भरी है तो कोई टेंशन नहीं है। फिर भी आपको लोन मिल जाएगा।

सरकार के गाइड लाइन को करें पूरा और लें लोन

यूपी में युवा उद्यमी योजना के तहत आवेदनकर्ता को कुछ सामान्य सी शर्तों को पूरा करना है। शर्तों के अनुसार कम से कम आठवीं पास भी हैं, तो भी काम बन जाएगा। लेकिन जो काम शुरू करना चाहते हैं, उसका तकनीकी ज्ञान होना जरूरी है। हालांकि इसके लिए भी परेशान होने की जरूरत नहीं है।

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के जरिए आप अपनी पसंद के काम की ट्रेनिंग ले सकते हैं। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, ODOP Training Scheme, यूपी कौशल विकास मिशन से ये काम आसानी से हो जाएंगे। अगर आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री है तो फिर इसकी भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button