नर्मदा नदी में बढ़ते हुए जल स्तर के मददेनजर कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी

बड़वानी
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने ओंकारेश्वर एवं पुनासा डैम के गेट खुलने से नर्मदा नदी में बढ़ रहे सतत जलस्तर के मद्देनजर संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदारों, पंचायत सचिवों को निर्देशित किया है कि वे नर्मदा किनारे बसे ग्रामों में सतत मुनादी करवा कर ग्रामीणों को जानकारी दे कि नर्मदा के बढ़ते हुए जल स्तर के मद्देजर ग्रामीणजन सतर्क रहें एवं नदी किनारे ना जाये। साथ ही जिन स्थानों पर बाढ़ का पानी प्रवेश कर सकता है, उन्हे तुरंत खाली कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं ।
     
कलेक्टर ने जिले वासियों से भी अपील कि है कि श्रावण मास में स्नान एवं दान का बहुत महत्व है। परन्तु नर्मदा के जल स्तर में सतत् वृद्धि होने से जिले के वासी नर्मदा नदी में स्नान करने हेतु ना जाये। साथ ही उन्होने मछली पकड़ने वाले मछुआरो एवं नाव चलाने वाले नाविकों को भी नर्मदा नदी में नही जाने की सलाह दी है। जिससे उनकी एवं श्रद्धालुओं तथा सैलानियों को किसी प्रकार की परेशानी ना आने पाये।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button