योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए लक्ष्यों को समय सीमा में पूर्ण करें:नितेश उपाध्याय

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी

जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), राष्ट्रीय आजीविका मिशन और मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने जिले में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्यों को समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। परियोजना निदेशक ने सभी तकनीकी सहायकों को निर्देशित किया कि प्रगति के अनुसार समय पर जियो टैगिंग करें, ताकि हितग्राहियों को समय पर आवास का आबंटन हो सके तथा कार्य समय सीमा में पूरा किया जा सके। इस योजना में लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

सभी गांवों में अपशिष्ट संग्रहण एवं पृथक्करण को शत-प्रतिशत प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही स्वच्छाग्राहियों को 15वें वित्त से प्रोत्साहन राशि एवं यूजर चार्ज को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिए गए। सीटीयू (क्लस्टर ट्रीटमेंट यूनिट) की नियमित सफाई पर जोर देते हुए गांव के चौक-चौराहों को स्वच्छ रखने की हिदायत दी गई। इसके साथ ही मनरेगा योजना के अंतर्गत लक्षित आंगनबाड़ियों के निर्माण कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए, ताकि समय सीमा में स्वीकृत आंगनबाड़ियां पूरी की जा सके। इसके साथ ही एनआरएम (नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट) के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों में प्रगति लाने पर जोर दिया गया।

इस दौरान व्यय की स्थिति में सुधार लाने और स्थल चयन पर विशेष ध्यान देने की भी बात कही गई। प्रोजेक्ट उन्नति के तहत समयबद्ध मजदूरी भुगतान की समीक्षा भी की गई। इसके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत आजीविका गतिविधियों और लखपति दीदी कार्यक्रम की संकुलवार समीक्षा की गई। परियोजना निदेशक ने ब्लॉक टीम को हर लखपति दीदी के लिए सूक्ष्म ऋण योजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही एफपीओ (फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन) की व्यापार कार्ययोजना और वन धन केंद्र के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। सरस मेला रायगढ़ के लिए उत्पाद भेजने की भी समीक्षा की गई।

इस समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत खड़गवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद जायसवाल, जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वैशाली सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी राजेश जैन, डीपीएम एनआरएलएम सिमेंद्र सिंह, मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी सहित समस्त तकनीकी सहायक एवं विकासखंड समन्वयक उपस्थित रहे।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button