Congress Leader Sajjan Verma ने मंत्री Vishwas Sarang को बताया भाजपा का छोटा बिच्छू

Congress Leader Sajjan Verma : उज्जवल प्रदेश, खंडवा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को भाजपा का बिच्छू बताया है।

Congress Leader Sajjan Verma : उज्जवल प्रदेश, खंडवा. राहुल गांधी पर दिए मंत्री विश्वास सारंग के बयान पर अब कांग्रेस आग बबूला हुई जा रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को भाजपा का बिच्छू बताया है।

उन्‍होंने कहा कि बोलना है तो शिवराज सिंह बोले या मोदी जी से बुलवाओ, ये छोटे-छोटे बिच्छू को भेज देते हो। दरअसल, बीते दिनों चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा था कि राहुल गांधी महाकाल लोक के दर्शन करने आए तब राजनीति बाहर छोड़कर आए।

इस बयान के बाद कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सज्‍जन सिंह वर्मा ने मंत्री विश्‍वास सारंग पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि यह भाजपा के छोटे-छोटे बिच्छू हैं। बोलना है तो शिवराज सिंह बोले या मोदी जी से बुलवाओ। ये छोटे-छोटे बिच्छू को भेज देते हैं।

‘अब भाजपा महाकाल लोक का श्रेय लेने में लगी’

सज्जन वर्मा ने कहा कि मैं जब उज्जैन का प्रभारी मंत्री था और कमलनाथ जी मुख्यमंत्री थे, तब कमलनाथ जी को लेकर उज्जैन गया था, 300 करोड़ रुपये के महाकाल मंदिर में विकास कार्यों का भूमि पूजन हमने किया था।

अब भाजपा महाकाल लोक का श्रेय लेने में लगी है। उन्‍होंने कहा कि धर्म करना है तो शुद्ध मन से करें विश्वास सारंग। राजनीति की आड़ में धर्म का शिकार करने वाले लोग अब नहीं चलेंगे। ये भारत जोड़ो यात्रा लोगों को जोड़ने की यात्रा है।

महाकाल मंदिर जा सकते हैं राहुल गांधी

विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर बीजेपी अपने हिन्दुत्व की छवि के साथ आगे बढ़ रही है। सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी की यात्रा में पहले महाकाल मंदिर जाने का कोई प्लान नहीं था

लेकिन अब नए प्लान के अनुसार राहुल बाबा महाकाल के दर्शन कर सकते हैं। इसके साथ ही साधु-संतों से भी मुलाकात कर सकते हैं। इसके लिए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button