Corona से ग्रसित महिला ने तोड़ा दम: एक दिन पहले ही दिया था स्वस्थ बच्चे को जन्म

Corona: एक समाचार एजेंसी को स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि महिला पड़ोसी मंडला जिले की रहने वाली थी और पहले से ही फेफड़ों की बीमारी थी। डॉ. मिश्रा ने बताया कि महिला शुक्रवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रसव करने आई थी। शनिवार को उसने बच्चे को जन्म दिया। बाद में उसे फेफड़ों में समस्या हुई, जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला। '

Corona: उज्जवल प्रदेश डेस्क. जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां एक 27 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। यह महिला मंडला जिले के नारायणगंज की निवासी थी और उसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया, लेकिन इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। सांस लेने में तकलीफ होने पर डॉक्टरों ने तुरंत उसका कोरोना टेस्ट कराया। शनिवार को आई रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई।

आइसोलेशन वार्ड में इलाज के दौरान मौत

जैसे ही महिला की Corona रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उसे मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। लेकिन संक्रमण के चलते उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई। डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद रविवार को महिला की मौत हो गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजय मिश्रा ने पुष्टि की कि यह जबलपुर जिले में इस साल कोरोना संक्रमण से पहली मौत है।

Corona- फेफड़ों की समस्या बनी वजह

डॉ. मिश्रा ने बताया कि महिला को डिलीवरी के बाद अचानक फेफड़ों से संबंधित समस्या हुई थी। इसी के आधार पर जांच की गई, जिसमें Corona संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमण के तेजी से फैलने और शरीर में कमजोरी के चलते महिला को बचाया नहीं जा सका। यह घटना एक बार फिर से कोरोना के खतरों की याद दिलाती है, खासकर उन लोगों के लिए जो हाल ही में सर्जरी या प्रसव जैसे बड़े चिकित्सा प्रक्रियाओं से गुजरे हैं।

जबलपुर में बढ़ रहे हैं कोरोना केस

डॉ. मिश्रा ने जानकारी दी कि पिछले एक सप्ताह में जबलपुर जिले में कुल तीन नए Corona पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से एक मृतक महिला, दूसरा केस कटनी जिले के निवासी का और तीसरा एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति का है, जो अभी अस्पताल में उपचाराधीन है। वर्तमान में जबलपुर में दो सक्रिय कोरोना मरीज हैं।

Corona- सावधानी की फिर से जरूरत

महिला की मौत ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि कमजोर प्रतिरोधक क्षमता और प्रसव के बाद की शारीरिक स्थिति संक्रमण (Corona) के खतरे को बढ़ा सकती है। ऐसे में लोगों को फिर से सावधानी बरतने की जरूरत है। मास्क का उपयोग, हाथों की नियमित सफाई और भीड़भाड़ से दूरी जैसे उपाय अपनाकर संक्रमण से बचा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button