Covid 19 Alert: एशिया के इन देशों में बढ़ रहे संक्रमण के मामले, रहें शतर्क
Covid 19 Alert: घनी आबादी वाले ये शहर महामारी की शुरुआत से ही संवेदनशील रहे हैं, और अब एक बार फिर संक्रमण दर, गंभीर मामलों और मौतों में इजाफा देखा जा रहा है।

Covid 19 Alert: उज्जवल प्रदेश डेस्क. कोरोना वायरस (Covid-19) एक बार फिर एशिया में अपने पैर पसारने लगा है। हाल ही में हांगकांग और सिंगापुर से कोविड-19 के मामलों में खतरनाक वृद्धि की खबरें सामने आई हैं। दोनों देशों के स्वास्थ्य अधिकारियों ने नई लहर की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।घनी आबादी वाले ये शहर महामारी की शुरुआत से ही संवेदनशील रहे हैं, और अब एक बार फिर संक्रमण दर, गंभीर मामलों और मौतों में इजाफा देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार यह बढ़ोतरी चिंताजनक स्तर तक पहुंच चुकी है।
हांगकांग: एक साल में सबसे अधिक गंभीर मामले
हांगकांग के सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन की संक्रामक रोग शाखा के प्रमुख अल्बर्ट औ ने जानकारी दी है कि शहर में कोविड पॉजिटिव मामलों का प्रतिशत बीते एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।3 मई को समाप्त हुए सप्ताह में 31 गंभीर केस सामने आए हैं, जिनमें कई मामलों में मरीजों की हालत चिंताजनक बताई गई है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक है और स्वास्थ्य तंत्र के लिए चिंता का विषय बन गया है।
सिंगापुर: 28% की वृद्धि, हाई अलर्ट पर देश
सिंगापुर में भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने संक्रमण में बढ़ोतरी की पुष्टि की है। मंत्रालय ने लगभग एक साल बाद पहली बार इस महीने कोविड केसों का विस्तृत अपडेट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, 3 मई को समाप्त हुए सप्ताह में 14,200 केस सामने आए, जो पिछले सप्ताह के मुकाबले 28% अधिक हैं।इस तेजी से संक्रमण के बढ़ने के बाद सरकार ने हाई अलर्ट जारी किया है और अस्पतालों व सार्वजनिक स्थानों पर सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
अस्पतालों में बढ़ी भीड़
कोविड मामलों की संख्या तो पुराने पीक से कम है, लेकिन गंभीर मरीजों और अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में तेज इजाफा हुआ है। अनुमान है कि हांगकांग में करीब 7 मिलियन लोग वायरस संबंधी बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं।हालांकि यह संख्या पूर्व की लहरों की तुलना में कम है, लेकिन रोग की गंभीरता और बुजुर्गों में बढ़ती जटिलताएं चिंता का कारण बन रही हैं।
एशिया में फिर मंडरा रहा है कोविड का खतरा
हांगकांग और सिंगापुर जैसे देशों में कोविड-19 के मामलों में अचानक उछाल ने नई लहर की आशंका को हवा दी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों और प्रशासन ने जनता से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और टीकाकरण अपडेट रखने की अपील की है।हालांकि अभी यह वैश्विक आपात स्थिति नहीं है, लेकिन अलर्ट और तैयार रहना जरूरी हो गया है ताकि हालात फिर से हाथ से न निकल जाएं।