दीवार पर उड़ाकर चिपकाए गोबर के उपले, देखें Viral Video
Viral Video: सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते है। ऐसा ही एक देसी जुगाड़ आज हम आपके लिए लेकर आए हैं।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क. सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते है। ऐसा ही एक देसी जुगाड़ आज हम आपके लिए लेकर आए हैं।
इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि एक भारतीय महिला कैसे गोबर के उपलों को हवा में उछालकर दीवार पर चिपका रही है। वीडियो देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगे कि कैसे कोई हवा में उछाल उछाल कर इतनी आसानी से दीवार से चिपका सकता है।
महिला गोबर के उपले फेंकते आई नजर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक भारतीय महिला दीवार पर गोबर के उपले लगाती नजर आ रही है। सबसे बड़ी बात है जिस तरह से वह दीवार पर हवा में गोबर को फेंक-फेंककर उपले लगा रही है, उसे देखकर कोई अपनी आंखों पर भरोसा नहीं करेगा।
भारतीय महिला का निशाना देखकर आप भी हैरानी में पड़ जाएंगे। आप देख सकते हैं कि महिला एकदम सटीक तरीके से उपलों को सही जगह पर लगा रही है। महिला का निशाना एकदम अचूक नजर आ रहा है। महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यहां देखें Viral Video
Indian basket ball team is searching for her. pic.twitter.com/hE2dBy7nAu
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) June 29, 2022
सोशल मीडिया पर IAS ऑफिसर ने वीडियो किया शेयर
सबसे बड़ी बात है कि महिला के सारे उपले बिल्कुल सटीक जगह पर जाकर चिपक रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख IAS अधिकारी अवनीश शरण भी हैरान रह गए, उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस चौंकाने वाले वीडियो को शेयर किया है।
भारतीय महिला का यह 15 सेकंड का वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। वीडियो देखकर हर कोई इस भारतीय महिला की तारीफ कर रहा है। आईएएस अधिकारी ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘भारतीय बास्केट बॉल टीम इस महिला को खोज रही है।’