Olympics 2028 में शामिल हो सकता है क्रिकेट, अक्टूबर में अंतिम फैसला

Los Angeles Olympics 2028 : Olympics 2028 में क्रिकेट के शामिल होने की उम्मीद बनी हुई है. ICC इस मामले में लॉस एंजिलिस ओलंपिक गेम्स ऑर्गनाइजिंग कमिटी को अपना पूरा प्लान भेज चुकी है.

Los Angeles Olympics 2028 : अमेरिका में होने वाले ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) में क्रिकेट के शामिल होने की उम्मीद बनी हुई है. ICC इस मामले में लॉस एंजिलिस ओलंपिक गेम्स ऑर्गनाइजिंग कमिटी को अपना पूरा प्लान भेज चुकी है, जिस पर विचार विमर्श करने के बाद अक्टूबर तक आखिरी फैसला लिया जाएगा.

ICC ने ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए बेहद छोटा प्लान भेजा है. ICC ने पुरुष और महिला क्रिकेट की 6-6 टीमों के लिए सिफारिश की है. क्रिकेट का फॉर्मेट भी टी20 रखा गया है. ओलंपिक बजट को ध्यान में रखते हुए कम टीमों को शामिल करने का प्लान भेजा गया है. सभी मुकाबले भी एक ही वेन्यू पर कराए जाने की सिफारिश की गई है ताकि मेजबान देश का बजट ज्यादा न बढ़ सके. क्रिकइंफो की रिपोर्ट में यह जानकारियां सामने आई हैं.

अक्टूबर में होगा फैसला

इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) ओलंपिक 2028 के लिए नए स्पोर्ट्स की लिस्ट इस साल मार्च तक तैयार करेगा. इसके बाद अक्टूबर में मुंबई में होने वाले IOC सेशन में सभी नए स्पोर्ट्स पर मंथन कर कोई फैसला लिया जाएगा. क्रिकेट के साथ-साथ बेसबाल, सॉफ्टबाल, फ्लैग फुटबाल, लैक्रोस, ब्रेक डांसिंग, कराटे, किक बॉक्सिंग, स्क्वाश और मोटरस्पोर्ट भी ओलंपिक 2028 का हिस्सा बनने की लिस्ट में हैं.

छोटा प्लान भेज बढ़ाई उम्मीदें

क्रिकेट के लिए टीमों को सीमित रख और एक ही वेन्यू की सिफारिश कर ICC ने ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल करने की उम्मीदों को बढ़ा दिया है. अभी तक यह सामने नहीं आया है कि ओलंपिक में क्रिकेट की 6 टीमें किस तरह एक-दूसरे से भिड़ेंगी और किस फॉर्मेट में टूर्नामेंट खेला जाएगा लेकिन माना जा रहा है कि अगर ICC का प्रपोजल स्वीकार हो जाता है तो महिला और पुरुष टी20 टीमों की रैंकिंग में निर्धारित तारीख तक टॉप पर काबिज 6-6 टीमों को एंट्री मिल सकती है.

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button