मगरमच्छ ने पकड़ी हाथी की सूंड तो आया गजराज को गुस्सा, 2 सेकंड में ही पटक दिया, देखें वायरल वीडियो
Viral Video: नदी के पास जाता है तो वहां पर एक मगरगच्छ एक हाथी की सूंड पर अटैक कर देता है तो फिर क्या था गजराज के गुस्से के आगे वह 2 सेकंड भी नहीं टिक पाया और हाथी ने उसे ऐसे पटकनी दी की वह कभी नहीं भूलेगा।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क. सोशल मीडिया पर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए है। इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक हाथी का झुंड पानी पीने के लिए जैसे ही नदी के पास जाता है तो वहां पर एक मगरगच्छ एक हाथी की सूंड पर अटैक कर देता है तो फिर क्या था गजराज के गुस्से के आगे वह 2 सेकंड भी नहीं टिक पाया और हाथी ने उसे ऐसे पटकनी दी की वह कभी नहीं भूलेगा।
आपको तो पता ही होगा कि शेर को ही जंगल का राजा माना जाता है क्योंकि वो काफी ताकतवर होता है और कभी भी हार नहीं मानता, लेकिन हाथी की तुलना हम कभी भी शेर से नहीं कर सकते हैं क्योंकि जब हाथी को गुस्सा आता है तो वह शेर को भी पटकनी दे देता है।
देखें Viral Video
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तालाब में पानी पी रहे हाथी पर एक मगरमच्छ ने अटैक कर दिया। लेकिन उसके बाद जो हुआ वो देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा। हाथी और मगरमच्छ की ये लड़ाई वाकई देखने लायक है। वायरल हो रहा ये वीडियो वैसे तो पुराना है, लेकिन फिर भी लोग इसे बार-बार देख रहे हैं।
हाथी अपने झुंड के साथ पी रहा पानी
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो, तीन हाथी तालाब किनारे पानी पी रहे हैं। तभी एक मरमच्छ पानी में से अचानक निकलता है और पानी पी रहे हाथियों में से एक हाथी की सूंड को अपने जबड़े में कसकर दबोच लेता। फिर हाथी भी पीछे नहीं रहता है उसको गुस्सा आ जाता है और वो अपनी सूंड को इतनी ज़ोर-ज़ोर से पानी में झटकता है कि मगरमच्छ कमज़ोर पड़ जाता है और उसकी सूंड को छोड़ देता है। वीडियो में आगे आप देखेंगे कि वही हाथी फिर से मगरमच्छ को मज़ा चखाता है और पानी में पटक-पटककर मगरमच्छ का बुरा हाल कर देता है।
यूजर्स दे रहे ऐसे कमेंट
वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स ने कैप्शन में हाथी के व्यवहार के बारे में कुछ खास जानकारी भी दी हैं। वीडियो में नज़र आ रहे दोनों ही मोमेंट दुर्लभ घटनाएं हैं। इस वीडियो में यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। इस वीडियो को अबतक 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 23 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। एक यूजर ने लिखा- जंगल का असली राजा। दूसरे यूजर ने लिखा- हाथी की शक्ति को देखिए। तीसरे यूजर ने लिखा- कर्म का त्वरित फल।