Toll Tax से मिलेगी करोड़ों लोगों को मुक्ति! जानें क्या बोले नितिन गडकरी

Toll Tax Rule: यदि आप भी रोज टोल टैक्स के पैसे देते-देते परेशान हो गए हैं तो यह आर्टिकल आपके काम का है, क्योंकि हाल ही में परिवहन मंत्रालय ने टोल टैक्स को लेकर नए नियम बनाए हैं। इन नियमों की लोगों को जानकारी तक नहीं हैं।

Toll Tax Rule: यदि आप भी रोज टोल टैक्स के पैसे देते-देते परेशान हो गए हैं तो यह आर्टिकल आपके काम का है, क्योंकि हाल ही में परिवहन मंत्रालय ने टोल टैक्स को लेकर नए नियम बनाए हैं। इन नियमों की लोगों को जानकारी तक नहीं हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बता दें कि अब पात्र निजी वाहन चालकों को टोल प्लाजा पर टोल देने की जरूरत नहीं है।

हालांकि ये छूट सिर्फ ऐसे वाहन संचालकों को दी गई है, जिनके वाहन में ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम चालू होगा। साथ ही उन्हें टोल रोड़ का यूज अंडर 20 किमी करना है तो कोई भी टैक्स देने की जरूरत नहीं हैं। नियम पूरे देश में लागू करने के लिए कहा गया है। आइये जानते हैं क्या है परिवहन मंत्रालय का नया नियम।

टैक्स फ्री होगी 20 किमी की यात्रा

नई अधिसूचना के मुताबिक, “निजी वाहन मालिकों को प्रतिदिन राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे पर 20 किलोमीटर तक की यात्रा पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसके लिए शर्त सिर्फ यही होगी कि छूट सिर्फ उन्हीं वाहनों को मिलेगी, जिनके वाहनों में जीएनएसएस सिस्टम संचालित होगा। हालांकि 20 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए, शुल्क यात्रा की गई वास्तविक दूरी के आधार पर लिया जाएगा।

Also Read: महिला MP ने किया संसद में डांस, जानें क्या हैं मामला, देखें वीडियो

यही नहीं नोटिफिकेशन में यहां तक कहा गया है कि “राष्ट्रीय परमिट वाहन के अलावा किसी अन्य यांत्रिक वाहन का चालक, मालिक या प्रभारी व्यक्ति जो राष्ट्रीय राजमार्ग, स्थायी पुल, बाईपास या सुरंग के समान खंड का उपयोग करता है, उसे ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम आधारित उपयोगकर्ता शुल्क संग्रह प्रणाली के तहत एक दिन में प्रत्येक दिशा में 20 किलोमीटर की यात्रा तक शून्य-उपयोगकर्ता शुल्क लगाया जाएगा।

Also Read: मेला देखने जा रहे एक बाईक पर 8 लोगों का परिवार, देखें वायरल वीडियो

टेस्ट ट्राइल में मिली हैं सफलता

सड़क मंत्रालय फास्टैग के साथ ही जीएनएसएस-आधारित टोल संग्रह प्रणाली शुरू की थी। हालांकि ये सिस्टम अभी कम ही हाईवेज पर शुरू किया गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इस प्रणाली के लिए “कर्नाटक में NH-275 के बेंगलुरु-मैसूर खंड और हरियाणा में NH-709 के पानीपत-हिसार खंड पर एक पायलट अध्ययन किया गया है,, जिसमें सफलता के बाद अब देश के अन्य हाईवेज पर भी ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) को लागू किया जाना है।

Gold Rate: 5000 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानें क्या हैं भाव

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button