दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर भीड़ ने किया हंगामा, एग्जिट गेट भी फांद गए, देखें Viral Video

Viral Video: दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर भीड़ के हंगामे का वीडियो वायरल हो रहा है। दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा की जिम्मेदारी सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स पर है।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क. सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो आए दिन वायरल होते हैं लेकिन हाल ही में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसने बवाल खड़ा कर दिया है। इस वीडियो को देखकर लोग दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा उसमें कई लोग मेट्रो स्टेशन के एग्जिट गेट से कूदते हुए और हल्ला मचाते हुए बाहर निकल रहे हैं। इस घटना को लोग सुरक्षा व्यवस्था से जोड़ कर देख रहे हैं। घटना शब-ए-बारात वाले मौके की बताई जा रही है। बता दें, दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा की जिम्मेदारी सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स पर है।

देखें Viral Video

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली मेट्रो की मामले पर सफाई आई है। डीएमआरसी ने बताया कि यह वीडियो 13 फरवरी को जामा मस्जिट मेट्रो स्टेशन की है। डीएमआसी के मुताबिक 13 फरवरी की शाम को जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर अचानक यात्रियों की भीड़ बढ़ गई थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने कूद कर एग्जिट गेट पार करने की कोशिश की।

दिल्ली मेट्रो की ओर से आगे कहा गया, हालांकि ऐसे यात्रियों को हैंडल करने के लिए सुरक्षाकर्मी हर समय वहां मौजूद थे। डीएमआरसी ने आगे कहा, एएफसी गेट पर अचानक भीड़ बढ़ने के कारण यह कुछ यात्रियों की क्षणिक प्रतिक्रिया थी।

डीएमआरसी के मुताबिक यह भीड़ केवल कुछ समय के लिए ही थी और जल्द ही स्थिति सामान्य हो गई। घटना जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन में वायलट लाइन पर हुई।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button