मात्र 35 सेकंड में काटे 20 Kg टमाटर, Viral Video देखें लोग बोले- क्या फुर्ती है
Viral Video : एक शख्स ने 35 सेकंड में 20 किलो टमाटर काट के दिखा दिए हैं। वो भी हाथ से। अब इस शख्स के इस कारनामे को देख इंटरनेट की जनता हैरत में पड़ गई है।

Viral Video : उज्जवल प्रदेश डेस्क. सोशल मीडिया पर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है जहां एक ओर घर में खाना बनाने वाली महिलाओं को 3 से 4 टमाटर काटने में 3-4 मिनट लग जाते है और यदि उन्हें तेज काम करना हो तो वह फिर मशीन ही काट सकती है। लेकिन, इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने 35 सेकंड में 20 किलो टमाटर काट के दिखा दिए हैं। वो भी हाथ से। अब इस शख्स के इस कारनामे को देख इंटरनेट की जनता हैरत में पड़ गई है।
इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़े से बर्तन में खूब सारे लाल टमाटर रखे हैं। वहीं शख्स अपने एक हाथ में दो चाकू पकड़ता है और अपनी पूरी फुर्ती से टमाटरों पर चाकू चलाना शुरु कर देता है। जिससे टमाटर तेजी से कटने लगते हैं।
वायरल हो रहे वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया है कि बर्तन में 20 किलो टमाटर हैं, जिन्हें शख्स धारदार चाकू से 35 सेकंड में काट देता है। इस वीडियो में आप इस शख्स की रफ्तार साफ देक सकते हैं। हालांकि, कमेंट सेक्शन में लोगों ने हाइजीन को लेकर सवाल उठाए हैं कि ऐसे तो शख्स का पसीना और बाल भी टमाटर में ही मिल जाएंगे।
देखें Viral Video
View this post on Instagram
इस वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mprajapata1 के अकाउंट से 21 जनवरी को शेयर किया गया है। वायरल हुए वीडियो को अबतक 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 9 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि कुछ यूजर्स ने रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा- पसीना भी अंदर ही गिर रहा होगा। दूसरे ने कहा- हलवाई अच्छा है। तीसरे यूजरे ने लिखा- टमाटर खराब हों तो वो कैसे पता चलेगा। वैसे इस जुगाड़ के बारे में आपकी क्या राय है? कमेंट करके बताइए।