DA Arrears: कोरोना काल में रोका गया 18 महीने का एरियर अब इस दिन आएगा खाते में!

DA Arrears: सरकार द्वारा कोरोना के समय में रोका गया डीए का एरियर (DA Arrears) को लेकर मार्केट में काफी खबरे चल रही हैं। इस मामले को लेकर कोई बोल रहा है कि सरकार अब कर्मचारियों को एरियर नहीं देगी।

DA Arrears: उज्जवल प्रदेश डेस्क, भोपाल. सरकार द्वारा कोरोना के समय में रोका गया डीए का एरियर (DA Arrears) को लेकर मार्केट में काफी खबरे चल रही हैं। इस मामले को लेकर कोई बोल रहा है कि सरकार अब कर्मचारियों को एरियर नहीं देगी। क्योंकि बजट में भी वित्त मंत्री ने इस पर कोई बात करने से मना कर दिया था।

जानकारी के अनुसार सरकार एक बार फिर 18 माह के डीए एरियर को लेकर गंभीर दिख रही है। यही नहीं ये भी बताया जा रहा है कि इसी माह अंत तक पात्र कर्मचारियों के खाते में डीए का एरियर जमा करा दिया जाएगा। सरकार इसे नव वर्ष गिफ्ट के रूप में लॅान्च करना चाहती है। हम बता दें कि कोरोनाकाल में करोड़ों कर्मचारियों व पेंशनर्स का डीए सरकार पर बकाया है, क्योंकि उस वक्त पूरी दुनिया आर्थिक तंगी से जूझ रही थी। तब डीए में सरकार ने कटौती की थी।

सकारात्मक रही चर्चा

कोराना महामारी के कारण पैदा हुई आर्थिक परेशानी के कारण सरकार के वित्तीय दबाव को कम करने के लिए जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 की तीन किस्तों को रोकने का फैसला किया गया था। सरकार के इस फैसले से लगभग एक करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए थे। अब जब देश की आर्थिक स्थिति पूरी तरह सुधर चुकी है। तब एक बार फिर एरियर को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म होने लगा है।

Also Read: सोयाबीन एवं धान उपार्जन पर निगरानी के लिए मंत्री करें अपने-अपने क्षेत्र का दौरा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

जानकारी के अनुसार यहां तक भी दावा किया है कि दिसंबर में 18 माह डीए और डीआर जारी कर दिया जाएगा, क्योंकि कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा सकारात्मक रही थी। साथ ही केन्द्रीय मंत्री ने भी इसके प्रस्ताव पर सहमति जताई थी। अब देखना ये है कि आखिर 18 माह का डीए कब तक कर्मचारियों के खाते में पहुंचता है।

डीए बढ़ाया गया था दिवाली पर

हम आपको बता दें कि हाल ही में दीपावली के मौके पर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% का इजाफा किया गया है। कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए मिलना भी शुरू हो गया है। कुछ कर्मचारियों के खाते में तो दिवाली से पहले ही एरियर के रूप में तीन माह डीए आ गया था। लेकिन अभी लाखों की संख्या में ऐसे कर्मचारी भी हैं।

Also Read: देवेंद्र फड़नवीस ने महाकाल मंदिर के पुजारी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए किया आमंत्रित

जिनके खाते में इस माह डीए का एरियर आएगा। रिपोर्ट के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में इसे एजेंडे में शामिल किया गया था। जिस पर अमल होना शुरू हो गया है। 7वें वेतन आयोग के तहत यह DA बढ़ोतरी साल में दो बार की जाती है। इस बार बढ़ोतरी से लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा।

Credit BY : newsnationtv.com, Editor: Sunder Singh

MP Breaking: पुरानी स्कूल बसों पर लगा बैन, ऑटो रिक्शा में अब बैठ सकेंगें मात्र 4 लोग, जानें क्या हैं मामला

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button