Dating Job: 1 ब्रेकअप हुआ तो कर सकते हैं अप्लाई, आशिकों के लिए निकली वैकेंसी

दरअसल, इसकी वजह हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वैकेंसी की पोस्टिंग से मिल रही है। इसमें डिग्री, पुराDating Job: ना अनुभव जैसी कोई जानकारी नहीं मांगी गई, बल्कि आवेदकों को ब्रेकअप से गुजरना जरूरी हो गया है

Dating Job: उज्जवल प्रदेश डेस्क. कंपनी को ऐसे शख्स की तलाश है, जो डेटिंग संस्कृति को पूरी तरह से जानता हो। पूरी पोस्ट पढ़कर साफ हो जाता है कि नौकरी आशिकों या बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाले लवगुरु जैसों के लिए है, जो डेटिंग वर्ल्ड को अच्छी तरह से जानते हैं।

पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब। बचपन में सही लगने वाला यह मुहावरा अब गलत लगने लगा है। दरअसल, इसकी वजह हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वैकेंसी की पोस्टिंग से मिल रही है। इसमें डिग्री, पुराना अनुभव जैसी कोई जानकारी नहीं मांगी गई, बल्कि आवेदकों को ब्रेकअप से गुजरना जरूरी हो गया है। पूरी बात समझते हैं।

निमिशा चंदा नाम की एक्स यूजर ने एक वैकेंसी पोस्ट की है। प्रोफाइल के अनुसार, वह टॉपमेट में मार्केटिंग लीड हैं। उन्होंने लिखा है कि कंपनी को ऐसे शख्स की तलाश है, जो डेटिंग संस्कृति को पूरी तरह से जानता हो। पूरी पोस्ट पढ़कर साफ हो जाता है कि नौकरी आशिकों या बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाले लवगुरु जैसों के लिए है, जो डेटिंग वर्ल्ड को अच्छी तरह से जानते हैं।

ये खूबियां चाहती है कंपनी

उन्होंने लिखा, ‘हम चीफ डेटिंग ऑफिसर की तलाश कर रहे हैं। क्या आप वही हैं, जिसके पास दोस्त सबसे पहले डेटिंग पर सलाह लेने आते हैं? हम किसी ऐसे को हायर कर रहे हैं, जो डेटिंग कल्चर में जीता हो। जोड़ी बनाने वाले स्वयंभू जो ‘Ghosting’, ‘Breadcrumbing’ और डेटिंग से जुड़े नए बजवर्ड्स को पता लगा सके? अगर ऐसा है, जो हमने आपको चुन लिया है।’

आगे 3 जरूरतें भी लिखी गई हैं। पहला, ‘कम से कम 1 ब्रेकअप, 2 सिच्युयेशनशिप और 3 डेट्स का अनुभव होना चाहिए।’ पोस्ट के अनुसार, कंपनी आपसे सबूत नहीं, लेकिन ब्रेकअप और डेटिंग की कहानियां सुनाने के लिए भी कहेगी। दूसरा, ‘डेटिंग से जुड़े शब्दों की जानकारी होना चाहिए और नए बनाने की हिम्मत होनी चाहिए।’ तीसरा, ‘कम से कम 2-3 डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल किया हो (हमें अनुभवी लोग चाहिए)।’

यूजर्स क्या बोले

जॉब पोस्टिंग देखते ही यूजर्स की प्रतिक्रियाएं शुरू हो गई हैं। एक ने लिखा, ‘काश मैं भी यहां आवेदन दे सकता है। काम करने के लिए क्या कूल जगह है।’ वहीं, एक यूजर ने सवाल किया, ‘रिश्तेदारों को क्या बोलेंगे कि चीफ डेटिंग ऑफिसर हो।’

Back to top button