DELHI ENCOUNTER: देर रात मुठभेड़ में दो CRIMINALS घायल और हथियार व कार बरामद
DELHI ENCOUNTER, Two Criminals Injured, Weapons & Car Recovered

DELHI ENCOUNTER: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. दिल्ली में अपराध पर काबू पाने के लिए पुलिस ने ऐक्शन तेज कर दिया है। बुधवार देर रात रोहिणी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दो बदमाशों (Two Criminals) को गोली लगने से घायल (Injured) हुए हैं। जबकि कुल तीन को गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों के कब्जे से हथियार (Weapons) और एक कार ( & Car) भी बरामद (Recovered) की गई है।
रोहिणी के बेगमपुर इलाके में यह मुठभेड़ हुई है। पुलिस को लंबे समय से वांछित तीन अपराधियों के वहां से गुजरने को लेकर इनपुट मिला था। दिल्ली पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। तभी वहां तीनों बदमाश एक कार में सवार होकर वहां पहुंचे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।
दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों के पैर पर निशाना साधते हुए गोली मारी। पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए और उन्हें तुरंत काबू कर लिया गया। तीसरे बदमाश को भी पकड़ लिया गया। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों ही बदमाशों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज बताए गए हैं। पुलिस के मुताबिक इनकी लंबे समय से तलाश थी।