Delhi News: दिल्ली के ‘सबद अपार्टमेंट’ में लगी भीषण आग, पिता संग 2 बच्चों की मौत
Delhi News: दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 स्थित मल्टीस्टोरी बिल्डिंग 'सबद अपार्टमेंट' में आज सुबह एक फ्लैट में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। जिसके चलते तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

Delhi News: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. दिल्ली में एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। द्वारका सेक्टर-13 स्थित मल्टीस्टोरी बिल्डिंग ‘सबद अपार्टमेंट’ में आज (10 जून) सुबह एक फ्लैट में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। आग इमारत की ऊपरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में लगी। इस दौरान एक 2 बच्चों के साथ एक पिता ने बिल्डिंग से जान बचाने के लिए छलांग लगा दी, जिससे तीनों की मौत हो गई।
इससे पहले दमकल विभाग को सुबह 10 बजकर 01 मिनट पर आग की कॉल की गई, जिसके तुरंत बाद राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें अपार्टमेंट की बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर धू-धू कर आग जलते देखा जा सकता है।
यहां से देखें घटना का विडियों
#WATCH दिल्ली: द्वारका सेक्टर 13 स्थित सबद अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लग गई। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंच गई हैं। दो से तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग बुझाने का काम जारी है। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है: दिल्ली फायर सर्विसेज pic.twitter.com/jarj7qArNJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
दमकल विभाग ने दी ये जानकारी
दमकल विभाग ने मौके पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और 8 फायर टेंडरों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुट गए। दमकल विभाग ने बताया कि आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है और मौके पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
दमकल विभाग ने किसी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की। बाकी विवरण और आग के कारणों की जानकारी के लिए फायर डिपार्टमेंट द्वारा आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है। मौके पर राहत और बचाव कार्य प्राथमिकता के आधार पर जारी है।
बता दें कि द्वारका में स्थित ‘सबद अपार्टमेंट’ में आग लगी, जो एमआरवी स्कूल के पास स्थित है। इस तरह की घटना ने स्थानीय लोगों में घबराहट पैदा कर दी। जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसमें रहने वाले तमाम लोगों ने यह आरोप लगाया कि अपार्टमेंट की कमेटी के लोगों को जब इसकी जानकारी दी गई, तो उनकी तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया। इस पूरे मामले में लापरवाही बरती गई।
शब्द अपार्टमेंट में आग से हड़कंप
दिल्ली में इस समय भीषण गर्मी का दौर जारी है। पारा लगातार ऊपर जा रहा। हीटवेव का अलर्ट है। ऐसे में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसी बीच दिल्ली के द्वारका में शब्द अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। ये आग कितनी भयावह है ये तस्वीरों को देखकर समझा जा सकता है। अपार्टमेंट की ऊपरी मंजिल पर लगी आग से तेजी से फैल रही। इसने नीचे के फ्लोर को भी कब्जे में ले लिया।
बिल्डिंग से तीन लोगों के नीचे गिरने की खबर
द्वारका के इस अपार्टमेंट आग की भयावहता से लोगों में हड़कंप मच गया। एक फ्लोर पर कई लोग फंसे हैं और बचाव के लिए चिल्लाते नजर आ रहे हैं। इस बीच दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। अपार्टमेंट फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं। इस बीच प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि तीन लोग बिल्डिंग से नीचे गिरे हैं।
आग बुझाने में जुटी दमकल टीम
ऐसी आशंका जताई जा रही कि बिल्डिंग से बाहर निकलने के चक्कर में ये लोग बालकनी से नीचे उतरने की कोशिश में गिर गए। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें तुरंत ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है। आग बुझाने की कवायद जारी है।