Delhi Women Yojana: 2025 में दिल्ली में जल्द शुरू होगी नई योजना, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए
Delhi Women Yojana: दिल्ली में जल्द नवनिर्वाचित भाजपा सरकार एक नई योजना शुरू करेगी, जिसके अंतर्गत महिलाओं के लिए हर महीने 2500 रुपए दिये जाएंगे। इसके साथ ही और भी जनहित की कई योजनायें संचालित की जाएंगी।

Delhi Women Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. दिल्ली में जल्द नवनिर्वाचित भाजपा सरकार एक नई योजना शुरू करेगी, जिसके अंतर्गत महिलाओं के लिए हर महीने 2500 रुपए दिये जाएंगे। हालांकि मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Behna Yojana) के बाद कई राज्यों में इस तरह की योजनाएं शुरू करने जा रही है। खासकर वो राज्य जहां जहां भाजपा की सरकार है। बता दें कि विस चुनाव में भाजपा ने दिल्ली में लागू कल्याणकारी योजनाओं को भी जारी रखने का भी संकल्प पत्र में वादा किया था।
पेंशन में भी सरकार करेगी बढ़ोत्तरी
केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रुपए तक का अतिरिक्त फ्री में इलाज की सुविधा मिलेगी। राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज और नि:शुल्क ओपीडी चिकित्सा और डिएगोनिस्टिक सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य के बुजुर्ग नागरिकों की पेंशन को 2,000 रुपए से बढ़ाकर 2,500 रुपए प्रति माह किया जाएगा।
योजना लागू होते ही मिलेगा योजना का लाभ
दिल्ली की गरीब महिलाओं सहित कई लोगों को संकल्प पत्र में की गई घोषणा का लाभ अब मिलेगा । क्योंकि राज्य में दिल्ली की सरकार बन चुकी है। बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी 2025 को संपन्न होने के बाद 8 फरवरी को इसका परिणाम घोषित किया गया था। ।
मध्यप्रदेश में पहले से शुरू है महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना
(Ladli Behna Yojana) एमपी में लाड़ली बहना योजना को पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव से कुछ माह पहले लागू किया गया था। एमपी में मार्च 2023 में शुरू किया गया और इस योजना से शुरुआत में ही काफी संख्या में महिलाएं जुड़ी जिसकी संख्या 1।29 करोड़ हो गई थी। लाड़ली बहना योजना का विधानसभा चुनाव में बीजेपी को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला और बीजेपी भारी बहुमत से दूसरी बार जीत के साथ दोबारा सत्ता में आई। इस योजना के तहत एमपी में पात्र लाड़ली बहनों को हर माह 1250 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।
मप्र की तर्ज पर महाराष्ट्र में शुरू की गई महिलाओं के लिए योजना
महाराष्ट्र में मप्र की लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर योजना शुरू गई। महाराष्ट्र में 20 नवंबर 2024 को विधानसभा चुनाव हुए संपन्न हुए थे और 23 नवंबर 2024 को भाजपा ने भारी बहुमत से अपनी सरकार बनाई थी। महाराष्ट्र में भी लाड़ली बहना योजना जिसे मांझी लाड़की बहन योजना के नाम से चलाया जा रहा है।
इस योजना के अंतर्गत दिल्ली की पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। बता दें कि मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र की तरह लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर की गई 2500 रुपए की देने की स्कीम दिल्ली विधानसभा चुनाव में गेम चेंजर साबित होती है या नहीं।