Desh News: यूट्यूबर SHARMISHTHA की गिरफ्तारी पर भड़कीं कंगना और विदेशी सांसद

Desh News: ऑपरेशन सिंदूर के वीडियो शेयर करने वाली पुणे की यूट्यूबर व लॉ स्टूडेंट SHARMISHTHA की कोलकाता पुलिस द्वारा गिरफ्तारी पर सियासत शुरू हो गई है। कई राजनेताओं ने इसे सही ठहराया, तो वहीं बीजेपी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।

Desh News: उज्जवल प्रदेश, पुणे. पुणे की लॉ स्टूडेंट और यूट्यूबर (YouTuber) की गिरफ्तारी (Arrest) को लेकर (Over) सियासत शुरू हो गई है। गिरफ्तारी को कई राजनेताओं ने सही ठहराया, तो वहीं बीजेपी सांसदों, नेताओं और विदेशी सांसदों (Foreign MPs) ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर (Furious) ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर वीडियो शेयर करने के मामले में कोलकाता पुलिस ने उन्हें गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने शर्मिष्ठा पनोली (SHARMISHTHA Panoli) को 13 जून तक की न्यायिक हिरासत में भेजा है। उनपर धर्म के आधार पर शत्रुता की भावना फैलाने का आरोप है।

कौन हैं शर्मिष्ठा पनोली

शर्मिष्ठा पुणे की लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं। इसके अलावा इन्स्टाग्राम पर उनकी काफी फॉलोअर हैं। उनके फॉलोअर्स की लिस्ट में एक पाकिस्तानी शख्स भी था जिसने पहलगाम हमले के बाद उनसे सवाल पूछा था। इसके बाद उसी का जवाब देते हुए शर्मिष्ठा ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया।

इस वीडियो में उन्होंने पहलगाम हमले पर बॉलिवुड के कलाकारों की चुप्पी पर सवाल उठाए। इसके बाद विवाद शुरू हो गया था। विशेष धर्म पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कोलकाता पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पनोली की गिरफ्तारी को लेकर सियासत शुरू हो गई है।

पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, शर्मिष्ठा को उस वीडियो के लिए गिरफ्तार कर लिया गया जिसके लिए उसने माफी भी मांगी और फिर डिलीट भी कर दिया। ना कोई दंगा ना कोई तनाव। इसके बाद भी ममता बनर्जी की पुलिस ने कार्रवाई कर दी। न्याय के लिए नहीं बल्कि तुष्टीकरण के लिए।

टीएमसी के नेता जब सनातन धर्म का अपमान करते हैं। जय श्री राम को गाली बताते हैं तो वहां एक एफआईआर तक नहीं दर्ज होती। ना कोई गिरफ्तारी होती है और ना ही कोई माफी मांगता है। इसी बीच डच संसाद विल्डर्स ने भी सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से शर्मिष्ठा की मदद करने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा, शर्मिष्ठा पनोली बहादुर है। उनकी गिरफ्तारी अभिव्यक्ति की आजादी का अपमान है। उन्हें पाकिस्तान के बारे में सच बोलने की सजा नहीं मिलनी चाहिेए।

कंगना रनौत ने क्या कहा

अभिनेत्री से नेत्री बनीं हिमांचल के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana) ने कहा, मैं मानती हूं कि शर्मिष्ठा के एक्सप्रेशन में कुछ अप्रिय शब्द थे। लेकिन ऐसे शब्द आजकल युवा अकसर इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने अपने बयान के लिए माफी भी मांग ली है जो कि काफी होना चाहिए। उन्हें अब परेशान करने और धमकाने की जरूरत नहीं है। उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा कि पनोली ने अपने वीडियो के लिए माफी मांग ली और इसके बाद भी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जब कोई चुना गया सांसद सनातन धर्म को बुरा -भला कहता है तो लाखों लोग आहत होते हैं। जब किसी के धर्म को गंदा धर्म कहा जाता है तब कार्रवाई क्यों नहीं होती। तब माफी क्यों नहीं मांगी जाती। तब गिरफ्तारी क्यों नहीं होती? सेक्युलरिजम एक ही तरफ से नहीं हो सकता। पश्चिम बंगाल की पुलिस, देश आपको देख रहा है।

कांग्रेस नेता कार्ति पी चिदंबरम ने भी इस गिरफ्तारी को गलत बताया। उन्होंने कहा कि यह साफ तौर पर पुलिस पावर का गलत इस्तेमाल है। महाराष्ट्र के बीजेपी नेता नितेश राणे ने कहा, रामगिरी महाराज जब सच बोलते हैं तो दिक्कत, शर्मिष्ठा सच बोलती हैं तो दिक्कत। माफी मांगो, पोस्ट डिलीट करो। जब पश्चिम बंगाल में रोज टीएमसी नेता सनातन पर हमला करते हैं तो माफी क्यों नहीं मांगी जाती? सेक्युलर कीड़े लेक्चर देने निकल पड़ते हैं। तब सर्व धर्म समभाव कहां चला जाता है। जागो हिंदू जागो!

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button