Desh News: KARNATAKA में लड़की की सरेआम RAPE पर मंत्री बोले- ‘होती रहती हैं ऐसी घटनाएं’
Desh News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुई युवती के साथ यौन उत्पीड़न की घटना पर गृहमंत्री जी परमेश्वर ने विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि बड़े शहरों में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।

Desh News: उज्जवल प्रदेश, बेंगलुरु. कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु में हुई युवती (Girls) के साथ सरेआम (publicaly) यौन उत्पीड़न (Rape) पर गृहमंत्री (Minister) जी परमेश्वर ने विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा (Said) है कि बड़े शहरों में ऐसी घटनाएं (Such Incidents) होती रहती (Keep Happening) हैं।
हाल ही में घटना का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें आरोपी खुलेआम राह चलती युवती पर हमला कर देता है। पीड़िता के शिकायत न करने पर भी पुलिस स्वत: ही ऐक्शन लेने की योजना बन रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘मैं पुलिस कमिश्नर से रोज कह रहा हूं कि सतर्क रहें।
गश्त के जरिए हर इलाके की निगरानी करें। यह बात में हर रोज कहता हूं। जब ऐसी घटनाएं होती हैं, तो निश्चित ही उनकी तरफ लोगों का ध्यान जाता है। पुलिस 24×7 काम कर रही है। कुछ घटनाएं यहां वहां होती हैं। ऐसे बड़े शहरों में ऐसी घटनाएं होंगी। हम कानून के हिसाब से कार्रवाई करेंगे। मैंने आज सुबह भी आयुक्त से बात की है।’
भाजपा भड़की
भाजपा प्रवक्ता प्रशांत जी ने कहा, ‘बहुत ही असंवेदनशील बयान है। क्या वह यौन हिंसा और महिलाओं के खिलाफ अपराध को सामान्य मानने की कोशिश कर रहे हैं। वह जिम्मेदारी से बच रहे हैं और खुद को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहते।
क्या था मामला
करीब 15 सेकंड लंबे वीडियो में नजर आ रहा है कि दो महिलाएं एक संकरी गली से गुजर रही हैं। गली के दोनों ओर दोपहिया वाहन खड़े हुए हैं और सामान्य रोशनी है। इसी बीच एक युवक पीछे से दौड़ता हुआ आता है और एक महिला पर हमला कर देता है। वह उसे दीवार की और धक्का देकर वारदात को अंजाम देता है। इस दौरान दूसरी महिला बीच बचाव करती है। कुछ ही सेकंड के बाद आरोपी भाग खड़ा होता और महिलाएं अपने रास्ते निकल जाती हैं। खबर है कि घटना बेंगलुरु के बीटीएम लेआउट की है। फिलहाल, इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।