DESH News: झारखंड में रामनवमीं के जुलूस पर पत्थरबाजी, भारी पुलिस तैनात

DESH News: झारखंड के हजारीबाग जिले में हिंसा का मामला सामने आया है। यहां रामनवमीं के धार्मिक जुलूस के दौरान कथित तौर पर पथराव किया गया, जिससे इलाके में तनाव पैदा हो गया। घटना स्थल पर भारी मात्रा में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

DESH News: उज्जवल प्रदेश, हजारीबाग. झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग जिले में हिंसा का मामला सामने आया है। यहां रामनवमीं (Ram Navami) के धार्मिक जुलूस (Procession) के दौरान कथित तौर पर पथराव (Stone Pelting) किया गया, जिससे इलाके में तनाव पैदा हो गया।

इस घटना की जानकारी देते हुए उपमंडल पुलिस अधिकारी परमेश्वर कामती ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे जामा मस्जिद चौक के पास हुई, जब रामनवमी उत्सव के तहत मंगला जुलूस निकाला जा रहा था।उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से पथराव किया गया। लोगों का कहना है कि जुलूस के दौरान सांप्रदायिक गाने बजाए जाने को लेकर विवाद हुआ था।

वहीं, इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए एक अन्य अधिकारी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं। पुलिस ने दावा किया कि स्थिति नियंत्रण में है और घटनास्थल पर भारी मात्रा में सुरक्षाकर्मी (Heavy Police) तैनात (Deployed) कर दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पथराव का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने सच बताया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जुलूस के दौरान डीजे पर सांप्रदायिक गाना बजाया जा रहा था। इस दौरान ही विवाद हुआ और पथराव शुरू हो गया। एक तरफ से पथराव शुरू होने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पत्थरबाजी शुरू कर दी।

इस पत्थरबाजी में कुछ लोगों को चोट आई है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस घटना के बाद स्थिति नियंत्रण में है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह को भी घटना स्थल पर आना पड़ा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे। कई दुकानों में तोड़फोड़ भी की गई थी। हालांकि अब हालात सामान्य बताए जा रहे हैं। लेकिन पुलिस अब भी मौजूद है।

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

घटना के दौरान लगातार हुई पत्थरबाजी की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले शांति व्यवस्था कायम की और लोगों को समझाकर घर भेजा गया। इलाके में किसी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में और इलाके में शांति बहाल कर दीगई है।

संसद में उठा हजारीबाग का मामला

हजारीबाग में हुई हिंसा का मामला संसद में भी उठा। हजारीबाग से सांसद मनीष जयसवाल ने हजारीबाग में सेंट्रल फोर्स की मांग की है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button