Dhar News: कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने 5 DDO को जारी किया नोटिस

Latest Dhar News: धार. कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने वेतन देयक कोषालय में समय सीमा में प्रस्तुत नहीं करने पर 5 आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।

Latest Dhar News: उज्जवल प्रदेश, धार. कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने वेतन देयक कोषालय में समय सीमा में प्रस्तुत नहीं करने पर 5 आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। इनमें उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण धार, श्रम पदाधिकारी धार, तहसीलदार कुक्षी एवं सरदारपुर तथा सिविल सर्जन धार शामिल है।

जिला कोषालय अधिकारी धार द्वारा जारी रिपोर्ट अनुसार उक्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा समय सीमा में कोषालय में वेतन देयक ऑनलाईन प्रेषित नहीं किए गए, इस कारण अधीनस्थ कर्मचारियों को माह की एक तारीख को वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। इस संबंध में उक्त अधिकारियों को अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस में कलेक्टर को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। ज्ञात हो कि समस्त नियमित कर्मचारी, दैनिक वेतन भोगी, संविदा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता /सहायिका, कोटवार आदि को प्रत्येक माह की एक तारीख को वेतन का भुगतान किए जाने के निर्देश है।

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश से भाजपा राज्यसभा सदस्यों को लड़ा सकती है लोकसभा चुनाव

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button