आयुष विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की लंबित मांगो को लेकर हुई आयुक्त से चर्चा

संदीप जैन, उज्जवल प्रदेश, भोपाल
स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कौरव के नेतृत्व में आज दिनांक 23/1/2023 को आयुष विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की लंबित मांगो का निराकरण हेतु संचालनालय सतपुड़ा भवन भोपाल में आयुक्त महोदय ,आयुष विभाग मध्यप्रदेश एवं विभाग के संबंधित अधिकारियों के साथ मांगो पर विस्तार से बिंदु बार चर्चा हुई, सकारात्मक चर्चा के उपरांत शीघ्र ही विभाग स्तर से निराकरण कर दिया जाबेगा और जो शासन स्तर के की मांगे है वह शासन को भेज दिया जाबेगा शीघ्र ही आयुष विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की मांगो का निराकरण होगा ।

16 आयुष विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की लंबित मांगो को लेकर हुई आयुक्त से चर्चा

बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारीगणो में सुरेंद्र सिंह कौरव, डॉ सुनील यादव, डॉ सौरव तोमर, गिरिश चतुर्वेदी, मनोज शर्मा, अमोल सिंह, संदीप जैन, अशोक चौधरी, नीरज कहार, लता परमार ,सरिता दुवेदी,गोवर्धन सिंह सिसोदिया, विनय अवस्थी आदि पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button