Divorce News: पत्नी के महाकुंभ में जाने पर नाराज बैंक अधिकारी पति ने मांगा तलाक

Divorce News: कुटुंब न्यायालय में कुछ अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं। पत्नियों के धार्मिक होने की वजह से पति तलाक की अर्जी लगा रहे हैं। एक मामले में तो बैंक अधिकारी पति ने पत्नी के महाकुंभ जाने पर नाराजगी जताते हुए तलाक मांगा है।

Divorce News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. कुटुंब न्यायालय में कुछ अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं। पत्नियों के धार्मिक होने की वजह से पति तलाक की अर्जी लगा रहे हैं। ऐसे तीन मामले पिछले एक महीने में देखे गए हैं। एक मामले में तो बैंक अधिकारी पति ने पत्नी के महाकुंभ जाने पर नाराजगी जताते हुए तलाक मांगा है।

काउंसलर ऐसे दंपतियों को समझा-बुझाकर उनके रिश्ते बचाने की कोशिश कर रहे हैं। महाकुंभ के समय धार्मिकता का माहौल है। लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच धर्म के कारण कुछ परिवारों में कलह भी हो रही है। भोपाल के कुटुंब न्यायालय में एक बैंक अधिकारी ने अपनी पत्नी के महाकुंभ जाने पर तलाक की अर्जी लगाई है। पति का कहना है कि पत्नी उसकी मनाही के बावजूद अपनी सहेलियों के साथ धार्मिक यात्राओं पर जाती है।

पिछले महीने गई थी वृंदावन

पति ने बताया कि पत्नी पिछले महीने वृंदावन से लौटी है। तब से सिंदूर-बिंदी की जगह चंदन का टीका लगाने लगी है। अब मना करने पर भी महाकुंभ चली गई। वहां से आकर रुद्राक्ष की माला पहनने लगी है। पति का कहना है कि पत्नी के इस बदले हुए रूप और व्यवहार से उसके दोस्त उसका मजाक उड़ाते हैं। इसलिए वह उसे ऑफिस पार्टी में नहीं ले जा पाता। पत्नी ब्यूटी पार्लर भी नहीं जाती और न ही सजती-संवरती है।

एक अन्य मामले में पत्नी करने लगी है टोटका

एक और मामले में पति की शिकायत है कि उसकी पत्नी पहले प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी। नौकरी न मिलने पर पूजा-पाठ और टोटके करने लगी। सफलता तो नहीं मिली, लेकिन पूजा-पाठ बढ़ता जा रहा है। अब वह धार्मिक गुरुओं के बताए टोटके करने के लिए घंटों मंदिर में बिताती है। उनके वीडियो घर में भी चलाती है, जिससे पूरा परिवार परेशान है।

बढ़ती धार्मिकता की वजह से मांग रहे तलाक

इन सभी मामलों में पत्नियों की बढ़ती धार्मिकता को तलाक का आधार बनाया गया है। भोपाल कुटुंब न्यायालय में पिछले एक महीने में ऐसे तीन मामले आ चुके हैं। न्यायालय के काउंसलर इन दंपतियों को समझा-बुझाकर और काउंसलिंग करके उनके विवाह बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।
Back to top button