MahaShivratri की रात ठीक रात 12 बजे करें यह उपाय, घर में आएगी सुख-समृद्धि
MahaShivratri को रात ठीक 12 बजे धतूरे को लाल कपड़े में बांधकर अपने धन स्थान, व्यापार स्थान, खेत में रखें। ऐसा करने से आपको वह लाभ होगा जिसकी हम उम्मीद नहीं कर सकते।

MahaShivratri : उज्जवल प्रदेश डेस्क. महाशिवरात्रि को रात ठीक 12 बजे धतूरे को लाल कपड़े में बांधकर अपने धन स्थान, व्यापार स्थान, खेत में रखें। ऐसा करने से आपको वह लाभ होगा जिसकी हम उम्मीद नहीं कर सकते। बता दें कि बता दें कि इस बार महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 दिन बुधवार को मनाई जाएगी।
यह एक ऐसा दिन हे जहां शिव भक्तों की शिवालयों में खूब भीड़ देखने को मिलती है। यदि आप किसी परेशानी से जूझ रहे हैं और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक के समय इन 5 मंत्रों का जाप जरूर करें आपकी हर समस्या से छुटकारा मिलने लगेगा।
रात में आधे घंटे इस मंत्र का जाप करने के बाद 12:30 बजे धतूरा उठाकर घर ले आएं। इसके बाद इस धतूरे को लाल कपड़े में बांधकर अपने धन स्थान, व्यापार स्थान, खेत आदि जगहों पर रखें, व्यापार और धन में बढ़ोत्तरी के योग बनने लगेंगे।
ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः
शिवभक्त महाशिवरात्रि की रात भगवान शिव के रुद्र मंत्र के नियमित जाप से जातक की हर प्रकार की मनोकामना पूरी हो सकती है. ये मंत्र इतना शक्तिशाली है कि ये आपकी हर इच्छा भगवान भोलेनाथ तक पहुंचा सकता है.
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहितन्नो रुद्रः प्रचोदयात्!
जातक इस मंत्र का जाप सुख-समृद्धि के लिए करें। भोलेनाथ का यह गायत्री मंत्र सर्वशक्तिशाली मंत्र होता है. जो मनुष्य इस मंत्र का रोजाना जाप करता है तो उसे हर सुख की प्राप्ति होती है और उसके जीवन में शांति बनी रहती है.
विहितं विहितं वा सर्व मेतत् क्षमस्व जय जय करुणाब्धे श्री महादेव शम्भो॥
अगर आदमी को पाप से मुक्ति पाने के लिए इस मंत्र का जाप करें। ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, यदि किसी इंसान से जाने-अनजाने में कोई पाप हो जाए जो इस मंत्र के जाप से उसे मुक्ति मिल सकती है. कहते हैं इस मंत्र के जाप से महादेव से अपने कर्मों की क्षमा याचना की जा सकती है।