राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति बने डॉ. अरविंद कुमार शुक्ला

Rajmata Vijayaraje Scindia Agricultural University : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर का कुलपति डॉ. अरविंद कुमार शुक्ला को नियुक्त किया है।

Rajmata Vijayaraje Scindia Agricultural University : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर का कुलपति डॉ. अरविंद कुमार शुक्ला को नियुक्त किया है।

वर्तमान में डॉ. शुक्ला, परियोजना समन्वयक, ए.आई.सी.आर.पी.- माइक्रोन्यूट्रिएन्ट्स, भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान, भोपाल के पद पर कार्यरत हैं।

राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में उनका कार्यकाल, पदभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष की कालावधि के लिए होगा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button