इस साल 2025 में भारत में 14 नई मोटरसाइकल लॉन्च करेगी Ducati

Ducati: सुपरबाइक बनाने वाली इटैलियन कंपनी डुकाटी (Ducati) भारतीय बाजार में इस साल नई पॉवरफुल बाइक्स की झड़ी लगाने की तैयारी में है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह साल 2025 में 14 नई मोटरसाइकल लॉन्च करेगी।

Ducati: सुपरबाइक बनाने वाली इटैलियन कंपनी डुकाटी (Ducati) भारतीय बाजार में इस साल नई पॉवरफुल बाइक्स की झड़ी लगाने की तैयारी में है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह साल 2025 में 14 नई मोटरसाइकल लॉन्च करेगी। इनमें 9 रेगुलर मॉडल और 5 लिमिटेड एडिशन बाइक्स शामिल हैं।

Ducati की आने वाली बाइक्स में पैनिगेल से लेकर स्क्रैम्बलर तक

Ducati की अपकमिंग बाइक्स में पैनिगेल वी4 7वां जेनरेशन, डेजर्टएक्स डिस्कवरी, मल्टीस्ट्राडा वी2, स्ट्रीटफाइटर वी2, पैनिगेल वी2, स्ट्रीटफाइटर वी4 थर्ड जेनरेशन, स्क्रैम्बलर डार्क सेकेंड जेनरेशन और एक बिल्कुल नई बाइक है। डुकाटी की आगामी लिमिटेड एडिशन बाइक्स में डियावेल वी4 बेंटले, पैनिगेल वी2 फाइनल एडिशन, पैनिगेल वी4 ट्राइकोलोर, पैनिगेल वी4 ट्राइकोलोर इटालिया और स्क्रैम्बलर रिजोमा शामिल हैं।

पैनिगेल वी4 ट्राइकोलोर और स्क्रैम्बलर रिजोमा की बुकिंग जारी

Ducati डियावेल वी4 बेंटले, पैनिगेल वी2 फाइनल एडिशन और पैनिगेल वी4 ट्राइकोलोर इटालिया पहले ही बिक चुकी हैं। पैनिगेल वी4 ट्राइकोलोर और स्क्रैम्बलर रिजोमा की बुकिंग अभी भी जारी है। कंपनी अपने डीलरशिप नेटवर्क का भी विस्तार करेगी। कंपनी 2025 में भारत के प्रमुख शहरों में कई नए डीलरशिप खोलने की योजना बना रही है और यहां ग्राहकों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी।

पावरफुल बाइक्स सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने का टारगेट

Ducati की अपकमिंग बाइक्स की बुकिंग दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, चंडीगढ़ और अहमदाबाद में सभी डुकाटी डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है। डुकाटी का टारगेट पावरफुल बाइक्स सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button