पाइपलाइन फट जाने से पीने का पानी रास्ते में गिर रहा, जनता हो रही परेशान

सिंगरौली
कचनी वार्ड क्रमांक 28 बढरिया टोला में नगर पालिका निगम द्वारा स्वच्छ अमृत जल नल योजना के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाई गई थी जिसेसे आमजन लोगों शुद्ध मीठा पानी मिल सके पाइपलाइन फट जाने से पीने का पानी रास्ते में गिर रहा है काफी कीचड़ हो गया है आमजन लोग को आवागमन में दिक्कत जा रही है समाचार के माध्यम से नगर निगम को अवगत कराना चाहता हूं

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button