विवाद के दौरान पड़ोसी ने वृद्ध को दिया धक्का, हो गई मौत

भोपाल
गुनगा थाना इलाके में गड्ढा खोदने को लेकर हुए विवाद के दौरान एक वृद्ध को उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने गाली गलौच करते हुए धक्का दे दिया। धक्का लगने से जमीन पर गिरकर वृद्व बेहोश हो गए, परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहॉ उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में फिलाहल मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामप्रसाद विश्वकर्मा पुत्र गणपत सिंह (80) ग्राम माहौली में रहते थे। बीती सुबह सड़क पर गड्डे कराने को लेकर पड़ोस में रहने वाले सोनू गुर्जर (32) से उनकी कहासुनी हो गई थी। विवाद बढ़ने पर सोनू गुर्जर ने उनके साथ गाली गलौच करनी शुरु कर दी।
इसके बाद हाथापाई पर उतरे सोनू ने अचानक रामप्रसाद को धक्का दे दिया जिससे वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए। इसके बाद फौरन ही परिवार वालो ने उन्हें इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ घंटे चले इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का अनुमान है, कि झगड़े के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण साफ हो सकेगा। वहीं मृतक के परिजनों ने सोनू गुर्जर पर वृद्व की हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है, कि सोनू ने उनके साथ मारपीट की है। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है की पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। बताया गया है कि पुलिस आरोपी सोनू गुर्जर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करने की तैयारी में है।

 

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button