गरीब और मजदूर वर्ग के लिये वरदान से कम नहीं है E-Shram Card
E-Shram Card : गरीबों के हित में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है श्रम कार्ड योजना आज किसी वरदान से कम नहीं है। यह एक ऐसी योजना है जिसमें दो लाख रुपए तक का बीमा सहित कई सुविधायें श्रम कार्ड धारकों को दी जाती है।

E-Shram Card Registration: उज्जवल प्रदेश डेस्क. गरीबों के हित में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है श्रम कार्ड योजना आज किसी वरदान से कम नहीं है। यह एक ऐसी योजना है जिसमें दो लाख रुपए तक का बीमा मिलता है। भारत के गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के लिए सरकार कई तरह की योजना चला रही है। इसका लाभ सिर्फ असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे मजदूर, कृषि श्रमिक और भूमिहीन किसान ही ले सकते हैं।
फ्री मिलता है बीमा
(PMSBY) श्रम कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से कई लाभ दिये जाते हैं। ई-श्रमिक कार्ड योजना केंद्र सरकार की एक पहल है, इसका मुख्य उद्देश्य असंगठित श्रमिकों को एक डिजिटल पहचान पत्र देना होता है, जिसे ई-श्रमिक कार्ड के रूप में हम जानते हैं। इन मजदूरों में निर्माण, कृषि और विनिर्माण जैसे विभिन्न क्षेत्रों के मजदूर शामिल हैं, जो हमेशा नौकरी की सुरक्षा या लाभ के बिना काम करते रहते हैं।
जोखिम के साथ सुरक्षा भी है
इस योजना के तहत ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड मजदूरों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत 2 लाख रुपये तक का बीमा लाभ मिलता है। इसमें बीमा के लिए मजदूरों को प्रीमियम देने की जरूरत नहीं है। ई-श्रमिक कार्ड होल्डर की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या कोई पूर्ण रूप से दिव्यांग हो जाता है तो 2 लाख रुपये की बीमा राशि दी जाती है। तो वहीं, आंशिक रूप से दिव्यांग होने पर एक लाख रुपये तक का बीमा मिलता दिया जाता है।
इन दस्तावेजों की होती है जरूरत
बता दें कि ई-श्रम साइट (SHRAM) पर रजिस्ट्रेशन के आपकी आयु 16-59 वर्ष की उम्र हो। इसके साथ ही शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज(वैकल्पिक) व्यवसाय और कौशल से संबंधित डॉक्यूमेंट (वैकल्पिक) होने चाहिए। इस पोर्टल की शुरुआत 26 अगस्त 2021 को हुई थी।