गरीबों के लिये वरदान बनी E-Shram Yojana, लाखों जरूरतमंद ले रहे योजना का लाभ

E-Shram Yojana: केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई ई-श्रम योजना गरीबों के लिये वरदान है। इस योजना का लाभ देश के लाखों लोगों को मिल रहा है। वहीं सरकार की ऐसी कई योजनायें हैं जिससे गरीब व जरूरतमंदों को इससे लाभ मिल रहा है।

E-Shram Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई ई-श्रम योजना गरीबों के लिये वरदान है। इस योजना का लाभ देश के लाखों लोगों को मिल रहा है। वहीं सरकार की ऐसी कई योजनायें हैं जिससे गरीब व जरूरतमंदों को इससे लाभ मिल रहा है।

बता दें कि केंद्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ई-श्रम योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों का पंजीयन कराया जा रहा है। इस पंजीयन के माध्यम से सरकार के पास असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों की पूरी detail पहुंच जाती है।

ये है ई-श्रम पोर्टल

बता दें कि ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से योजनाओं का लाभ लेने के लिये पंजीयन कराना होता है, जिससे योजना का लाभ मिल सके। असंगठित सेक्टर में लगे श्रमिकों का डाटाबेस तैयार करने के लिए ई-श्रम पोर्टल (e-Sharm Portal) तैयार किया है। इसे मजदूरों के आधार कार्ड से जोड़ा गया है। सबसे बड़ी बता ये है कि इस पोर्टल के माध्यम से मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर UAN नंबर ले सकते हैं।

30 करोड़ से ज्यादा का हुआ पंजीयन

केंद्र सरकार के ई-श्रम पोर्टल से अभी तक 30 करोड़ से ज्यादा लोग लाभ ले चुके हैं। असंगठित श्रमिकों को इस रजिस्ट्रेशन के चलते कई सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल सकता है। ई-श्रम पोर्टल रजिस्ट्रेशन के मामले में सबसे आगे उत्तर प्रदेश है।

यूपी में 8.38 करोड़ श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं। इसके बाद बिहार (2.98 करोड़), पश्चिम बंगाल (2.64 करोड़), मध्य प्रदेश (1.87 करोड़), महाराष्ट्र (1.77 करोड़) का नंबर आता है। दिल्ली में भी 35 लाख से ज्यादा पंजीयन हो चुके हैं।

इस तरह बनवाएं ई-श्रम कार्ड

सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराना बहुत ही अब आसान है। योजना का लाभ लने के लिये आप अपने मोबाइल पर Umang App डाउनलोड करके या फिर पोर्टल के जरिए आसानी से कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपको ई-श्रम के पोर्टल पर जाएं ।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »
Back to top button